मृदा के प्रति सचेत रहने की अवश्यकता: डॉ. पांडे
04 फ़रवरी 2025, जबलपुर: मृदा के प्रति सचेत रहने की अवश्यकता: डॉ. पांडे – जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय,जबलपुर के कुलपति डॉ. प्रमोद कुमार मिश्रा की प्रेरणा से जबलपुर चेप्टर इंडियन सोसायटी ऑफ सॉइल साइंस एवं मृदा विज्ञान एवं कृषि रसायन शास्त्र विभाग के संयुक्त तत्वाधान में विश्व मृदा दिवस कार्यक्रम का भव्य आयोजन, अधिष्ठाता उद्यानिकी संकाय डॉ. एस.के. पांडे के मुख्य आतिथ्य एवं अधिष्ठाता कृषि महाविद्यालय,जबलपुर डॉ. आशुतोष श्रीवास्तव के विशिष्ट आतिथ्य में ”मिट्टी की देखभाल: मापन ,निगरानी और प्रबंधन करें’ थीम पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जबलपुर चेप्टर इंडियन सोसायटी ऑफ सॉइल साइंस के प्रेसिडेंट, आचार्य एवं विभागाध्यक्ष डॉ. पी.एस. कुल्हाड़े ने की। मुख्यअतिथि की आसंदी से अधिष्ठाता उद्यानिकी संकाय डॉ. एस.के. पांडे ने अपने उद्बोधन में कहा कि पृथ्वी पर जीवन हेतु मृदा एवं जल की नितांत आवश्यकता है। मृदा एवं जल का उचित दोहन करें न कि इसका शोषण करें। आपने कहा कि हमारी माता कही जाने वाली मृदा धीरे-धीरे मुर्दा होती जा रही है, इस ओर सभी को गहन, गंभीरता के साथ कार्य करना करने की आवश्यकता है।
कार्यक्रम को विशिष्ट अतिथि अधिष्ठाता कृषि महाविद्यालय,जबलपुर डॉ. आशुतोष श्रीवास्तव,जबलपुर चेप्टर इंडियन सोसायटी ऑफ सॉइल साइंस के प्रेसिडेंट व आचार्य एवं विभागाध्यक्ष डॉ. पी.एस. कुल्हाड़े, जबलपुर चेप्टर इंडियन सोसायटी ऑफ सॉइल साइंस के वॉइस प्रेसिडेंट डॉ. ब्रजेश दीक्षित ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन सोसायटी के सचिव डॉ. बी.एस. द्विवेदी द्वारा किया गया।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: