आधुनिक तकनीक से रीवा जिले मे स्ट्रॉबेरी की खेती – डॉ. राजेश
18 फरवरी 2023, भोपाल: आधुनिक तकनीक से रीवा जिले मे स्ट्रॉबेरी की खेती – डॉ. राजेश – मध्य प्रदेश के रीवा जिले के कृषि विज्ञान केन्द्र के प्रमुख डॉ. ए के पाण्डेय के निर्देशन एवं उद्यान वैज्ञानिक डॉ. राजेश सिंह के तकनीकी मार्गदर्शन में ग्राम-रकरी, मउगंज रीवा मे निपेन्द्र सिंह सेंगर द्वारा 2 एकड में उन्नतशील तरीके से स्ट्रॉबेरी की खेती की गई है। स्ट्रॉबेरी एक प्रकार से रीवा जिले के लिए नई खेती है जिसमें उच्च स्तर का एन्टी अक्सीडेन्ट, विटामिन सी, फाईबर और प्रमुख खनिज लवण पाये जाते है।
जो मानव स्वास्थ के लिए लाभकारी है। जिले के अन्य किसानों के लिए प्रेरणा स्त्रोत है जो भविष्य में अन्य किसानों द्वारा खेती कर जिले के नाम को मध्यप्रदेश मे रोशन कर सकते है। रकरी के किसान द्वारा स्ट्रॅाबेरी की बिक्री जिले के साथ-साथ अन्य प्रदेशों वाराणसी, प्रयागराज, दिल्ली में की जा रही हैं। इसमें 200 ग्राम/पैकेट का रू.70 की दर से एक बडे पैकेट में 8 पैकेट का मूल्य रू. 500 की दर से बिक्री हेतु उपलब्ध है। स्ट्रॉबेरी की वेराइटी विन्टरडाउन लगाई गई है जिससे प्रति दिन 2 कुन्टल उत्पादन हो रहा है। इस फल के औसत उपज प्रति एकड 650 कुंटल होती है। पौधे को रेज्ड बेड पर प्लास्टिक मल्च एवं ड्रिप एरीगेसन पद्धति के द्वारा लगाया गया है। जिसमे खाद एवं उर्वरक के साथ-साथ आवश्यकता पडने पर जैविक कीट नाशी का प्रयोग किया जाता है जो की आसानी से पौधो को सुगमता पूर्वक उपलब्ध हो जाता हैं।
महत्वपूर्ण खबर: प्रधानमंत्री फसल बीमा पॉलिसी का वितरण
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम )