राज्य कृषि समाचार (State News)

बाजरा बीज अमानक पाए जाने पर 14 फर्मों के लाइसेंस निलंबित

23 दिसंबर 2025, मुरैना: बाजरा बीज अमानक पाए जाने पर 14 फर्मों के लाइसेंस निलंबित – कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जांगिड़ के निर्देश पर उप संचालक कृषि के नेतृत्व में वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारियों द्वारा बीज गुण नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत जिले में बीज विक्रय करने वाली 14 फर्मों से नमूने लिए गए। जांच में ये नमूने अमानक पाए जाने पर संबंधित फर्मों के बीज लाइसेंस तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिए गए हैं।

जानकारी के अनुसार, सबलगढ़ विकासखंड में 1, कैलारस में 2, जौरा में 6 तथा अंबाह विकासखंड में 5 बीज लाइसेंस निलंबित किए गए हैं।सबलगढ़ विकासखंड अंतर्गत मैसर्स न्यू पीतांबरा बीज भंडार, टेंटरा तिराहा, सबलगढ़ से बाजरा किस्म पीए-9001 का नमूना लिया गया, जिसका अंकुरण 65 प्रतिशत पाया गया। कैलारस विकासखंड में मैसर्स सागर बीज भंडार की बाजरा किस्म पीए-9001 का अंकुरण 69 प्रतिशत तथा मैसर्स श्रीराम बीज भंडार की बाजरा किस्म 9090 का अंकुरण 69 प्रतिशत पाया गया। जौरा जनपद में मैसर्स कुशवाह खाद बीज भंडार की बाजरा किस्म पीए-9001 का अंकुरण 72 प्रतिशत, मैसर्स श्री सिद्ध बीज भंडार की किस्म 86एम90 का अंकुरण 69 प्रतिशत, मैसर्स कृष्णा बीज भंडार की किस्म पीए-9001 का अंकुरण 68 प्रतिशत, मैसर्स रोहित बीज भंडार की किस्म एनबीएच-5922 का अंकुरण 66 प्रतिशत, मैसर्स आराध्या कृषि सेवा केंद्र, बागचीनी चौखट्टा की किस्म पीए-9001 का अंकुरण 67 प्रतिशत तथा मैसर्स कान्हा कृषि सेवा केंद्र की किस्म यूएस-7773 का अंकुरण 63 प्रतिशत पाया गया।

इसी प्रकार अंबाह जनपद अंतर्गत मैसर्स शिवांश कृषि सेवा केंद्र, उसैत घाट रोड की बाजरा किस्म केशव का अंकुरण 69 प्रतिशत, मैसर्स मां कैला देवी बीज भंडार, दिमनी की किस्म पीए-9001 का अंकुरण 68 प्रतिशत, मैसर्स जय गुरुदेव बीज भंडार, बरेह की किस्म पीए-9001 का अंकुरण 69 प्रतिशत, मैसर्स शिवा रुद्र बीज भंडार की किस्म जेकेबीएच-2040 का अंकुरण 68 प्रतिशत तथा मैसर्स राठौर बीज भंडार, अंबाह की किस्म जेकेबीएच-2040 का अंकुरण 68 प्रतिशत पाया गया। उक्त सभी नमूनों का अंकुरण निर्धारित मानकों से कम पाए जाने के कारण इन्हें अमानक श्रेणी में रखा गया है। परिणामस्वरूप बीज अनुज्ञापन अधिकारी द्वारा संबंधित सभी फर्मों के बीज लाइसेंस तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिए गए हैं।

Advertisements
Advertisement
Advertisement

आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture

Advertisement
Advertisement
Advertisements
Advertisement
Advertisement