मध्यप्रदेश के कई जिलों में हल्की वर्षा संभावित
14 मई 2024, नई दिल्ली: मध्यप्रदेश के कई जिलों में हल्की वर्षा संभावित – मानसून केंद्र , भोपाल के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान मध्यप्रदेश के उज्जैन , ग्वालियर , चंबल, रीवा, जबलपुर और सागर संभागों के जिलों में कहीं- कही; इंदौर संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर वर्षा दर्ज़ की गई, एवं शेष सभी संभागों के जिलों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहा। कल से आज प्रातः तक शाजापुर, मुरैना, राजगढ़, खरगोन, बड़वानी, रायसेन, धार, झाबुआ, इंदौर, रतलाम, नीमच, मंदसौर, सिवनी , छिंदवाड़ा में धूल भरी आंधी चली; राजगढ़, बड़वानी, बुरहानपुर, धार, झाबुआ, अलीराजपुर, देवास, रतलाम,छिंदवाड़ा अशोकनगर, ग्वालियर , भिंड , श्योपुरकलां शिवपुरी , सिवनी , सिंगरौली , कटनी और सागर में गरज-चमक के साथ तेज़ हवाएं चलीं।
वर्षा के प्रमुख आंकड़े ( मिमी में ) – चाचरिया पाटी 23.0, अली। राजपुर 18.1, गोहद 18.0, भाभरा 13.0 , सिवनी 12.6, सोंडवा 12.0, चांद 11.0, रतलाम 9.6, वरला 9.2, शाजापुर 9.0,गंधवानी 9.0, बाजना 9.0, कट्ठीवाड़ा 9.0, देपालपुर 8.6, इंदौर 8.0, गौतमपुरा 7.4, झाबुआ 7.4, मš 6.0, राणापुर 6.0, भावगढ़ 6.0, पेटलावद 5.6, सरदारपुर 5.2, रावटी 5.0, जोबट 5.0, धार 3.0, पोहरी 3.0, उदयगढ़ 3.0, थांदला 2.8, नालछा 2.6, कन्नौद 2.5, सीधी 2.2, रहली 2.0, अंबाह 2.0 और पोरसा में 2.0 मिमी वर्षा दर्ज़ की गई।
ओलावृष्टि वाले जिले (तहसीलवार)- मंदसौर- (दलौदा), धार- (धार, बदनावर, सादलपुर, सरदारपुर), झाबुआ- (थांदला, पेटलावद), रतलाम- (रतलाम, रावटी), शाजापुर- (शाजापुर), बुरहानपुर- (नेपानगर, धूलकोट, शाहपुर), मुरैना- ( अम्बाह ), इंदौर- ( पूर्वी शहर), सिवनी – (बरघाट मार्ग , सिवनी – ग्राम ), राजगढ़- (राजगढ़) l
मौसम – वर्तमान में पश्चिमी विक्षोभ एक ट्रफ के रूप में पछुआ हवाओं के बीच अवस्थित है। साथ ही एक चक्रवातीय परिसंचरण पश्चिमी विदर्भ के ऊपर सक्रिय है। 17 मई, 2024 से नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना बनी हुई है ल
मौसम का पूर्वानुमान – शिवपुरी, ग्वालियर , भिंड, अनुपपुर, टीकमगढ़, छतरपुर,भोपाल संभाग के जिलों में , नर्मदापुरम , बैतूल, इंदौर, देवास, आगर मालवा, गुना, अशोकनगर,श्योपुरकलां, जबलपुर, नरसिंहपुर, पन्ना , दमोह, सागर जिलों के अलावा हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन , बड़वानी, अली राजपुर, शाजापुर, मंदसौर, नीमच जिलों में वज्रपात के साथ झंझावात एवं झोंकेदार हवाएं चलने और कहीं – कहीं हल्की वर्षा होने का अनुमान है।
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
To view e-paper online click below link: https://www.krishakjagat.org/kj_epaper/Detail.php?Issue_no=36&Edition=mp&IssueDate=2024-05-06
To visit Hindi website click below link:
To visit English website click below link: