राज्य कृषि समाचार (State News)

छत्तीसगढ़: कृषि अभियंताओं का राष्ट्रीय सम्मेलन, ग्रामीण अर्थव्यवस्था के सतत विकास पर जोर

30 अगस्त 2024, रायपुर: छत्तीसगढ़: कृषि अभियंताओं का राष्ट्रीय सम्मेलन, ग्रामीण अर्थव्यवस्था के सतत विकास पर जोर – इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर में 29 से 30 अगस्त 2024 तक “सतत विकास के लिए ग्रामीण अर्थव्यवस्था में सुधार हेतु कृषि अभियंताओं का योगदान” विषय पर 36वां राष्ट्रीय सम्मेलन एवं राष्ट्रीय संगोष्ठी आयोजित की जा रही है। इस दो दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ 29 अगस्त को छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह करेंगे, जबकि अध्यक्षता छत्तीसगढ़ के कृषि विकास एवं किसान कल्याण मंत्री श्री रामविचार नेताम करेंगे।

इस राष्ट्रीय संगोष्ठी में इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. गिरीश चंदेल, केन्द्रीय भू-जल बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुनील के. अम्बस्ट और इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स (इंडिया) के उपाध्यक्ष डॉ. नूतन के. दास जैसे प्रमुख विशेषज्ञ और अधिकारी शामिल होंगे। इस आयोजन को इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स (इंडिया) छत्तीसगढ़ स्टेट सेंटर, स्वामी विवेकानंद कृषि अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी महाविद्यालय और इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय ने संयुक्त रूप से आयोजित किया है।

सम्मेलन में कृषि विकास से संबंधित विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर विचार-विमर्श किया जाएगा, जिसमें इंजीनियरिंग इनपुट का संरक्षण और प्रबंधन, फार्म मशीनरी का उपयोग, कृषि प्रसंस्करण और मूल्य संवर्धन, गैर पारंपरिक ऊर्जा स्त्रोतों का प्रयोग, और जल संरक्षण जैसी प्रासंगिक चुनौतियों पर चर्चा होगी।

सम्मेलन में मुख्य रूप से कृषि में ड्रोन, रिमोट सेंसिंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और रोबोटिक्स जैसी अत्याधुनिक तकनीकों के प्रयोग पर भी विचार-विमर्श होगा। जलवायु परिवर्तन और कृषि श्रमिकों की घटती उपलब्धता के चलते कस्टम हायरिंग जैसे क्षेत्रों में कृषि अभियंताओं की भूमिका और उद्यमिता विकास की संभावनाओं पर भी चर्चा की जाएगी।

इस संगोष्ठी में देशभर से कृषि अभियंता, उद्यमी, वैज्ञानिक, शोधकर्ता और प्रगतिशील कृषक शामिल होंगे। कार्यक्रम के आयोजन सचिव डॉ. विनय कुमार पाण्डेय ने बताया कि आईआईटी खड़गपुर के पूर्व प्राध्यापक डॉ. बी.सी. मल, परभणी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. इंद्रमणी, मेरठ विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. सिंह, और अन्य विशेषज्ञ इस आयोजन में भाग लेंगे।

कार्यक्रम के दौरान किसानों की आय बढ़ाने के लिए यथोचित रणनीतियों पर विचार किया जाएगा और इनका अंतिम रूप दिया जाएगा।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements