राज्य कृषि समाचार (State News)

उपार्जन केन्द्रों पर तौल-कांटा और गेहूं सफाई मशीन के लिये निविदाएं आमंत्रित

14 मार्च 2022, इंदौर । उपार्जन केन्द्रों पर तौल -कांटा और गेहूं सफाई मशीन के लिये निविदाएं आमंत्रित खाद्य विभाग द्वारा जिले में उपार्जन अवधि में उपार्जित स्कंध के समुचित वैज्ञानिक भण्डारण की सुनिश्चितता हेतु जिले के 8 चयनित स्थलों पर पीपीपी मोड पर निजी निवेशकों के माध्यम से स्वयं की / किराये की भूमि पर बिल्ट एण्ड ऑपरेट (बी  एण्ड ओ) आधार पर तौलकांटा (पिटलेस) 60 टन क्षमता की स्थापना एवं संचालन हेतु न्यूनतम दर के आधार पर ऑनलाईन निविदायें  21 मार्च 2022 को समय सायं 5 बजे तक उपयुक्त पात्रता वाली फर्मों / व्यक्तियों से आमंत्रित की गई है।

खाद्य विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति  के अनुसार रबी विपणन वर्ष 2022-23 में उपार्जित होने वाले गेहूँ हेतु जिले के 98 उपार्जन केन्द्रों पर गेहूं  सफाई के लिये गेहूं सफाई मशीन्स (0.70 से 1.00 टन प्रति घंटा सफाई क्षमता) स्थापना एवं संचालन हेतु अनुभवी एवं योग्य फर्म / संचालकों से प्रस्ताव पोर्टल http www.mptenders.gov.in पर ऑनलाईन प्रति मशीन स्थापना व संचालन की दर पर  17 मार्च 2022 तक आमंत्रित किए गए  हैं। निविदा प्रपत्र एवं निविदा शर्ते (बिड डाक्यूमेंट) http://www.mptenders.gov.in पर देखे जा सकेंगे एवं निविदा प्रपत्र का मूल्य ऑनलाईन पोर्टल पर भुगतान कर क्रय किया जा सकेगा।

Advertisement
Advertisement

महत्वपूर्ण खबर: म.प्र. बजट 2022-23 बना किसानों के मुस्कुराने की वजह

Advertisements
Advertisement5
Advertisement