मध्यप्रदेश में धान और बाजरा का समर्थन मूल्य तय, 45 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी होगी
12 नवंबर 2024, भोपाल: मध्यप्रदेश में धान और बाजरा का समर्थन मूल्य तय, 45 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी होगी – मध्यप्रदेश सरकार ने खरीफ विपणन मौसम 2024-25 के लिए धान और बाजरा के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) का ऐलान किया है। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने जानकारी दी कि धान कॉमन का समर्थन मूल्य 2300 रुपये प्रति क्विंटल और धान ग्रेड-ए का 2320 रुपये प्रति क्विंटल होगा। वहीं, ज्वार मालदण्डी का समर्थन मूल्य 3421 रुपये, ज्वार हाईब्रिड का 3371 रुपये, और बाजरा का समर्थन मूल्य 2625 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है।
सरकार किसानों की एफएक्यू (फेयर एवरेज क्वालिटी) गुणवत्ता की उपज को इन दरों पर खरीदेगी। ज्वार और बाजरा का उपार्जन 22 नवम्बर से 20 दिसम्बर तक और धान का 2 दिसम्बर से 20 जनवरी 2025 तक किया जाएगा। उपार्जन हर सप्ताह सोमवार से शुक्रवार तक जारी रहेगा।
45 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी का लक्ष्य
केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित सीमा के तहत, इस सीजन में राज्य में 45 लाख मीट्रिक टन धान, 3 लाख मीट्रिक टन बाजरा, और 50 हजार मीट्रिक टन ज्वार की खरीदी का लक्ष्य रखा गया है। गोदाम स्तर पर उपज की गुणवत्ता का निरीक्षण उपार्जन एजेंसी द्वारा स्टेक लगाने से पहले किया जाएगा। यदि किसी परिवहनकर्ता द्वारा समय पर खाद्यान्न का परिवहन नहीं किया जाता है, तो साप्ताहिक आधार पर जुर्माने का प्रावधान रखा गया है।
भुगतान प्रक्रिया और तकनीकी व्यवस्था
समर्थन मूल्य पर की गई खरीदी का भुगतान किसानों के आधार से लिंक बैंक खाते में पंजीकरण के दौरान दर्ज किए गए खाते में किया जाएगा। साथ ही, इस दौरान पड़ोसी राज्यों से राज्य के उपार्जन केंद्रों पर लाकर की जाने वाली अवैध बिक्री पर रोक के लिए प्रशासन को सख्त निर्देश दिए गए हैं।
खरीदी में आने वाली तकनीकी समस्याओं के समाधान के लिए हर जिले में एक तकनीकी सेल का गठन किया जाएगा। राज्य स्तर पर भी तकनीकी सेल और एक कंट्रोल-रूम स्थापित किया जाएगा, जिसका संपर्क नंबर 0755-2551471 होगा। यह कंट्रोल-रूम उपार्जन अवधि में सुबह 9 से रात 7 बजे तक कार्यरत रहेगा, जिससे किसानों को समय पर सहायता मिल सके।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: