राज्य कृषि समाचार (State News)

हर उपार्जन केन्द्रों पर उपलब्ध होगा तौल कांटा, सिलाई मशीन और धागा

28 फ़रवरी 2025, विदिशा: हर उपार्जन केन्द्रों पर उपलब्ध होगा तौल कांटा, सिलाई मशीन और धागा – मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में भी किसानों से गेहूं उपार्जन करने की तैयारियां जिला प्रशासन द्वारा की जा रही है। जिले के कलेक्टर रोशन कुमार सिंह ने अफसरों से यह कहा है कि उपार्जन केन्द्रों पर किसानों को किसी तरह से परेशानी नहीं आना चाहिए।

कलेक्टर  रौशन कुमार सिंह ने विदिशा जिले में समर्थन मूल्य पर रबी सीजन फसलों के क्रय हेतु किए जाने वाले प्रबंधों की समीक्षा कर उपार्जन कार्य शुरू होने से पहले हरेक केन्द्र पर बुनियादी आवश्यकताओं की तमाम पूर्ति सुनिश्चित हो। एक भी केन्द्र ऐसा नहीं होना चाहिए जहां उपार्जन शुरू होेने के उपरांत आवश्यक सामग्री की पूर्ति नहीं की गई हो। जैसे वारदाना, तौलकांटा, स्टेनशील, सिलाई मशीन, धागा इत्यादि की पूर्ति उपार्जन कार्यो से पहले हो।

कलेक्टर ने गेहूं उपार्जन की अवधि और समर्थन मूल्य के संबंध में बताया कि गेंहू प्रति क्विंटल, 2425 रुपए घोषित किया गया है जबकि 175 रूपए बोनस राशि देने की भी घोषणा की गई है जिसकी जानकारी कृषको तक पहुंचाने के निर्देश संबंधित को दिए है। बैठक में बताया गया कि रबी गेंहू उपार्जन कार्य एक मार्च से 18 अप्रैल तक किया जाएगा जिसके लिए उपार्जन ऐजेन्सी एमपीएससीएससी को नियत किया गया है।

कलेक्ट्रेट के बेतवा सभागार कक्ष में आयोजित उक्त तैयारियों संबंधी बैठक में किसानो के पंजीयन अवधि के संबंध में बताया गया कि 20 जनवरी से पंजीयन कार्य शुरू हुआ है जो 31 मार्च तक जारी रहेगा। किसान पंजीयन हेतु निर्धारित स्थल व शुल्क एवं निःशुल्क केन्द्रो की जानकारियां दी गई है। इस दौरान बताया गया कि जिले में 728 केन्द्रो पर पंजीयन कार्य किया जा रहा है जिसमें 130 सहकारी समिति केन्द्रो पर व 598 अन्य केंद्र शामिल है।  किसान पंजीयन व पंजीकृत रकवा सबसे कम पंजीयन वाले केंद्र, पंजीकृत किसानों का सत्यापन, गिरदावरी से गेहूं के रकवे का मिलान एवं सत्यापन, उपार्जन केन्द्रो का विवरण, सर्वेयर की व्यवस्था व उनके दायित्व गेहूं एफएक्यू मापदंड, वारदाने पर समिति एवं कृषक कोड अंकन व्यवस्था, गेहूं रकबा एवं उत्पादन का तुलनात्मक व वार्षिक आंकड़े, वारदाना व्यवस्था, गोदामों का सत्यापन, मध्य प्रदेश वेयरहाउसिंग एवं लॉजिस्टिक कार्पोरेशन और जिले की क्षमता एवं रिक्त क्षमता की जानकारी, रबी उपार्जन 2024-25 के परिवहन भुगतान की समीक्षा की गई है।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements