खाद की कालाबाजारी करने वाले पर तत्काल कार्यवाही करें : कलेक्टर
03 नवम्बर 2022, मंदसौर: खाद की कालाबाजारी करने वाले पर तत्काल कार्यवाही करें : कलेक्टर – कलेक्टर श्री गौतम सिंह ने जिले में खाद की समस्या को ध्यान में रखते हुए बैठक कर जिला विपणन अधिकारी, प्रभारी उप आयुक्त सहकारी संस्था को निर्देश दिए कि जिले में दो नकद उर्वरक वितरण केंद्र भानपुरा एवं सुवासरा में खोलें और इसके लिए नवीन आईडी एवं पीओएस मशीन तत्काल प्राप्त करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि निजी उर्वरक विक्रेताओं से कालाबाजारी की शिकायतें प्राप्त हो रही है। उनकी तत्काल जांच करें। प्रत्येक विकासखंड में तीन निजी सर्वाधिक यूरिया उर्वरक रखने वाले विक्रेताओं के विक्रय स्थल पर ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी की ड्यूटी लगाई जाकर उर्वरक वितरण कराया जाए। इन निर्देशों का सख्ती के साथ पालन करना सुनिश्चित करें।
बताया गया कि जिले में 6884 मेट्रिक टन यूरिया, 3419 मेट्रिक टन डीएपी, 3602 मेट्रिक टन एनपीके तथा 15674 मेट्रिक टन एसएसपी उपलब्ध है। माह नवंबर की आवश्यकता के हिसाब से पर्याप्त खाद जिले में उपलब्ध हैं। सभी जिलाधिकारी उर्वरक वितरण पर ध्यान दें। कृषकों की उर्वरक संबंधी समस्याओं का प्राथमिकता से तत्काल निराकरण करें।
महत्वपूर्ण खबर: आज का सरसों मंडी रेट (02 नवम्बर 2022 के अनुसार)
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम )