दक्षिण -पश्चिम मानसून महाराष्ट्र में आगे बढ़ा, मध्यप्रदेश में हल्की वर्षा की संभावना
10 जून 2024, इंदौर: दक्षिण -पश्चिम मानसून महाराष्ट्र में आगे बढ़ा, मध्यप्रदेश में हल्की वर्षा की संभावना – मौसम केंद्र ,भोपाल के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान मध्यप्रदेश के जबलपुर, शहडोल, सागर संभागों के जिलों में कहीं -कहीं ;भोपाल, इंदौर, उज्जैन संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर; नर्मदापुरम संभाग के जिलों में अनेक स्थानों पर वर्षा दर्ज़ की गई एवं शेष सभी संभागों के जिलों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहा।
कल से आज प्रातः तक मंदसौर, खंडवा, हरदा, धार, बैतूल, अलीराजपुर, मंडला, पांढुर्ना , बुरहानपुर में धूल भरी आंधी चली; बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी,अलीराजपुर,झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन , देवास, शाजापुर,आगर, मंदसौर, विदिशा, रायसेन, सीहोर, भोपाल, राजगढ़, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर ,छिंदवाड़ा , पांढुर्ना ,सिवनी मंडला, बालाघाट, अनूपपुर, शहडोल, सागर, दमोह, अशोकनगर में गरज-चमक/के साथ तेज़ हवाएं चलेंगी।
मौसम की स्थिति : आज 10 जून को, दक्षिण -पश्चिम मानसून उत्तरी अरब सागर के कुछ और हिस्सों में और महाराष्ट्र के कुछ और हिस्सों में आगे बढ़ गया है। वर्तमान में पश्चिमी विक्षोभ मध्य क्षोभमंडल की पछुआ पवनों के बीच उत्तर में एक ट्रफ के रूप में अवस्थित है lवहीं एक चक्रवातीय परिसंचरण उत्तर प्रदेश के ऊपर सक्रिय है।
पूर्वानुमान – भोपाल, विदिशा , रायसेन, सीहोर , राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन , बड़वानी,अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन , देवास, मंदसौर, नीमच, अशोकनगर, शिवपुरी, श्योपुरकलां अनुपपुर, शहडोल, उमरिया , कटनी, जबलपुर, नरिसंहपुर, बालाघाट, पन्ना , दमोह, सागर जिलों में कहीं -कहीं वर्षा या गरज चमक के साथ बौछारें पड़ेंगी। बैतूल, छिंदवाड़ा ,सिवनी , मंडला, पांढुर्ना व डिंडोरी जिलों में ओलावृष्टि ,वज्रपात के साथ ,झंझावात /तेज़ हवाओं के साथ मध्यम वर्षा की संभावना है। मंदसौर, नीमच, जिलों में वज्रपात के साथ झंझावात कहीं- कहीं हल्की वर्षा संभावित है।