शिवपुरी में ग्रीष्मकालीन मूंग के उपार्जन हेतु 5 जून तक पंजीयन
27 मई 2024, शिवपुरी: शिवपुरी में ग्रीष्मकालीन मूंग के उपार्जन हेतु 5 जून तक पंजीयन – मध्य प्रदेश शासन द्वारा विपणन वर्ष 2024-25 में प्राइस सपोर्ट स्कीम योजना अंतर्गत ई-उपार्जन पोर्टल पर ग्रीष्मकालीन फसल मूंग के कृषक पंजीयन की कार्यवाही हेतु जिला उपार्जन समिति से प्राप्त प्रस्ताव एवं अनुशंसा पर जिले में 07 पंजीयन केन्द्र स्थापित किए गए हैं । ग्रीष्मकालीन फसल मूंग को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर उपार्जन के लिए 5 जून तक पंजीयन किया जाएगा।
निर्धारित पंजीयन केंद्रों में तहसील शिवपुरी में सेवा सहकारी संस्था कोटा, तहसील कोलारस के लिए विपणन सहकारी संस्था कोलारस, तहसील नरवर के लिए विपणन सहकारी संस्था नरवर, तहसील करैरा के लिए विपणन सहकारी संस्था करैरा, तहसील पिछोर के लिए विपणन सहकारी संस्था पिछोर, तहसील पोहरी के लिए विपणन सहकारी संस्था पोहरी एवं विपणन सहकारी संस्था खनियाधाना शामिल है।
सभी पंजीयन संस्था में शासन के निर्देशानुसार प्रातः 7 बजे से रात 9 बजे तक कृषक पंजीयन का कार्य किया जाएगा । कृषक से वर्ष 2024 की ग्रीष्मकालीन मूंग पैदावार में से मण्डी एवं अन्य स्थान पर विक्रय की गई मूंग की जानकारी भरने की व्यवस्था कर कृषक द्वारा पंजीयन के समय प्रदान की जा रही जानकारी को सत्यापित करने का प्रावधान रहे एवं उसके द्वारा भरी जा रही जानकारी सही है भी अंकित किया जाए। कृषकों से पंजीयन के समय ही आधार नम्बर से लिंक बैंक खाता नंबर लिया जाएगा एवं शेष प्रक्रिया यथावत रहेगी।