स्लाॅट बुकिंग बंद किसान हो रहे परेशान
24 जुलाई 2024, नर्मदापुरम: स्लाॅट बुकिंग बंद किसान हो रहे परेशान – समर्थन मूल्य पर मूंग खरीदी 31 जुलाई तक होनी है। 22 जुलाई को स्लाॅट बुकिंग की आखिरी तारीख थी। ऐसे में 50 हजार किसानों के ही स्लाॅट बुक हो पाए। जिले में 10 हजार से ज्यादा किसान अपनी मूंग की फसल बेचने से बचे हैं। स्लाॅट बुकिंग बंद होने से किसान परेशान हो रहें हैं। उप संचालक कृषि श्री जे आर हेडा़ऊ ने बताया कि एक दिन में खरीदी की मात्रा सीमा सभी केंद्रों की समाप्त हो गई है। सभी गोदाम में अभी तक कितनी खरीदी हुई उसकी क्षमता शून्य बताई जा रही है। बचे किसानों के स्लाॅट बुकिंग के लिए भोपाल विभाग को कलेक्टर के माध्यम से पत्र भेजा गया है जिसमें स्लाॅट बुकिंग की समय सीमा को एक सप्ताह बढ़ाने की मांग की गई है। 22 जुलाई तक 27652 किसानों ने 7 लाख 73 हजार क्वि़ंटल मूंग बेची है। अभी तक लगभग 49 हजार किसानों ने मूंग बेचने के लिए स्लाॅट बुक करवाया है।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: