नरवाई जलाने पर कृषकों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी
30 मार्च 2023, शाजापुर: नरवाई जलाने पर कृषकों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी – कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने शुजालपुर तहसील के ग्राम अमलाय के कृषकों द्वारा नरवाई जलाने पर कृषकों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया है।
उल्लेखनीय है कि नरवाई न जलाने के लिए कलेक्टर श्री जैन द्वारा 01 मार्च 2023 को प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किये गये थे। इसके पश्चात भी जिले में शुजालपुर तहसील के ग्राम अमलाय के कृषकों द्वारा नरवाई जलाने का कार्य किया गया, जिले मे फसल अवशेषों को जलाने की घटनाओं की सेटेलाईट मॉनिटरिंग-2023 आईसीएआर क्रीम्स से प्राप्त डाटा अनुसार ग्राम अमलाय के कृषकों द्वारा नरवाई जलाने का कार्य किया गया, जो कि आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 30 का उल्लंघन है। इसके लिए कलेक्टर ने कृषकों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर 7 दिवस में स्पष्टीकरण मांगा है।
महत्वपूर्ण खबर: बीटी कॉटन की नई दरें निर्धारित, अधिसूचना जारी
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम )