शब्बर भाई ने रोजा खोलकर लगवाया टीका
जान है तो जहान है” का संदेश
28 अप्रैल 2021, इंदौर । शब्बर भाई ने रोजा खोलकर लगवाया टीका – इंदौर संभाग के धार जिले के बाग के बोहरा समाज के शब्बर भाई बोहरा एवं उनकी पत्नि जेनब बी ने अपना पहला टीका लगवा लिया था व दुसरे टीके के लिये लगातार स्वास्थ केन्द्र के सम्पर्क में थे। इस दौरान शब्बर भाई बोहरा ने बताया की हमे पहला टीका कोविड का एक माह पहले लग चुका था एवं दुसरा टीका लगना था ओर ये रमजान चालु हो गये उसके बावजूद हम लगातार स्वास्थ केन्द्र के सम्पर्क में थे। दुसरे टीके के लिए रोजे चलने से हम भी हिचकिचा रहे थे, लेकीन शनिवार को अचानक स्वास्थ केन्द्र से फोन आया ओर टीका लगवाने के लिये हमे बुलाया गया, तो हमने दोपहर को ही रोजा तोड़कर कोविड का टीका लगवाया। साथ ही शब्बर भाई ने कोविड का यह टीका लगाने के बाद सभी को यह संदेश दिया जान हे तो जहान है। उन्होंने कहा कि फिलहाल महामारी की स्थिति खतरनाक है इसमे हमारी सुरक्षा ओर सावधानी से ही हम इस जंग को जीत सकते है। कोविड का यह टीका हमारी सुरक्षा के लिये है, इसे सभी ने लगवाना चाहिये साथ ही इस्से डरना नही चाहिये।
कोरोना की इस महामारी के बीच लगातार दो वर्ष से मुस्लिम समाज एवं बोहरा समाज रमजान मुबारक का पाक महीना आ रहा है। उसके बावजूद इस पाक महीने के समाजजन रोजे रखकर अपने रब की इबादत कर रहे हे शासन की गाइड लाइन के अनुसार उसी कढ़ी मे जिस प्रकार कोविड टीकाकरण के लिये शासन प्रशासन सक्रीयता से लोगो को टीका लगाकर सुरक्षित कर रहा है। वही शब्बीर भाई ने बताया कि बहुत से लोग इससे घबरा रहे है, पर घबराने की कोई बात नही है। ये टीका आपको उस महामारी से लड़ने में बल पैदा करेगा और आप उस जंग को जीत पाओगे। इसलिए हमने दुसरा टीका अपने रोजे की कुरबानी देकर लगवा लिया। इस पाक महीने में अल्लाह से यही हमारी दुआं है इस महामारी को हमारे मुल्क से जल्दी जड़ से खत्म कर दें और जितने भी लोग इससे ग्रस्त है उसे शिफा अता फरमा दे इस देश के हरेक इन्सान की इस महामारी से परवर दिगार हिफाजत अता फरमाये।