कृषि विज्ञान केन्द्र देवास में स्वच्छता अभियान का कार्यक्रम आयोजित
03 अक्टूबर 2022, इंदौर: कृषि विज्ञान केन्द्र देवास में स्वच्छता अभियान का कार्यक्रम आयोजित – कृषि विज्ञान केन्द्र देवास गांधी जयंती के उपलक्ष्य में स्वच्छता अभियान अंतर्गत स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किया गया। केन्द्र में जागरूकता हेतु स्वच्छता रैली निकाली गई एवं केन्द्र परिसर में साफ-सफाई की गई। जिसमें 51 लोगों ने भागीदारी की।
केन्द्र के प्रधान वैज्ञानिक एवं प्रमुख डा. ए.के. बड़ाया ने कृषकों एवं कृषक महिलाओं को बताया कि स्वच्छता अभियान भारत सरकार द्वारा की गई अनोखी पहल है, जिसमें भारत को एक साफ एवं स्वच्छ देश बनाने का निर्णय लिया गया है। केन्द्र के वैज्ञानिक डॉ मनीष कुमार ने बताया कि स्वच्छता का सीधा संबंध हमारे शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ा हुआ है। एक स्वच्छ शरीर में ही एक स्वस्थ दिमाग का निवास होता है। अतः कृषक अपने घर से लेकर अपने फसल अवशेषों का प्रबंधन सही प्रकार से करें ,तो हम स्वच्छता के साथ-साथ कृषि में भी जैविक
प्रबंधन कर कृषि को प्राकृतिक खेती से जोड़ सकते हैं।
डॉ महेन्द्र सिंह ने जल का प्रबंधन, जल को दूषित होने से बचाने व जल स्रोत में जलस्तर बढ़ाने के तरीके बताए। वैज्ञानिक डॉ निशीथ गुप्ता ने बताया कि कृषकों को अपनी कृषि में रसायनों का कम उपयोग कर अपने दैनिक जीवन में जहरीले कृषि रसायनों से होने वाले दुष्प्रभावों से बचकर कैसे अपने स्वास्थ्य को अच्छा रख सकते है। डॉ लक्ष्मी ने कृषकों को स्वच्छता हेतु शपथ दिलाई एवं कृषकों को अपने आस-पास व अपने गांव में स्वच्छता अभियान चलाने पर जोर दिया। तकनीकी अधिकारी श्रीमती अंकिता पाण्डेय ने कृषकों ,महिलाओं,किशोर व किशोरियों को अपने दैनिक जीवन में स्वच्छता का महत्व बताया। इस अवसर पर केन्द्र में जागरूकता हेतु स्वच्छता रैली निकाली गई व केन्द्र में स्वच्छता अभियान के तहत केन्द्र परिसर में साफ-सफाई की गई। इस अवसर पर केन्द्र के तकनीकी अधिकारी श्री विनेश मुजाल्दा, श्री विद्याभूषण मिश्रा व स्टेनोग्राफर श्री पवन कुमार ने भी कार्यक्रम में सहयोग दिया। कार्यक्रम में कुल 51 लोगों ने भागीदारी की।
महत्वपूर्ण खबर: सोयाबीन की तीन नई किस्मों को मध्य प्रदेश में मंजूरी मिली
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम )