एसडीएम बजाग ने पीएमKSY 2.0 के तहत खेत तालाबों का निरीक्षण, किसानों को दी तकनीकी सलाह
13 दिसंबर 2025, भोपाल:एसडीएम बजाग ने पीएमKSY 2.0 के तहत खेत तालाबों का निरीक्षण, किसानों को दी तकनीकी सलाह – मध्यप्रदेश के डिंडोरी जिले के एसडीएम बजाग रामबाबू देवांगन ने आज पीएमKSY 2.0 के अंतर्गत परियोजना क्रमांक-03, जनपद पंचायत बजाग के अंतर्गत विभिन्न ग्रामों का दौरा कर खेत तालाब संरचनाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने हितग्राहियों से सीधे संवाद कर खेत तालाब के महत्व और इसके उपयोग से होने वाले लाभों पर विस्तृत चर्चा की।
खेत तालाब किसानों के लिए समृद्धि का आधार
निरीक्षण के दौरान देवांगन ने कहा कि खेत तालाब किसानों के लिए समृद्धि का आधार हैं, क्योंकि इससे वर्षा जल का संरक्षण होता है और फसल सिंचाई में स्थायी सुविधा मिलती है। उन्होंने किसानों को तालाब में संग्रहित जल का वैज्ञानिक तरीके से उपयोग करने, माइक्रो सिंचाई तकनीकों को अपनाने तथा फसल विविधीकरण पर भी सुझाव दिए। भ्रमण के दौरान उन्होंने निम्न हितग्राहियों के खेत तालाबों का निरीक्षण किया— गीता बाई पति भरत सिंह, ग्राम गिरवरपुर गुलाब सिंह पिता मान सिंह, ग्राम बसनिया जानकी बाई पति कुंदे सिंह, ग्राम बोंदर तिहर सिंह पिता कुंवर सिंह, ग्राम शिवरी
एसडीएम ने कहा कि खेत तालाब जैसी संरचनाएँ प्राकृतिक जल संरक्षण को बढ़ावा देती हैं और किसानों को वर्षभर सिंचाई के साधन उपलब्ध कराती हैं। उन्होंने किसानों को योजनाओं का अधिकतम लाभ उठाने तथा समय-समय पर कृषि विभाग द्वारा दी जा रही तकनीकी सलाह का पालन करने के लिए प्रेरित किया।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture


