राज्य कृषि समाचार (State News)

नवीन यंत्रों के संबंध में किसानों से अनुरोध

09 अक्टूबर 2023, इंदौर: नवीन यंत्रों के संबंध में किसानों से अनुरोध – संचालनालय , कृषि अभियांत्रिकी , मध्य प्रदेश, भोपाल द्वारा किसानों को अवगत कराया है कि  भारत सरकार द्वारा समय-समय पर एस.एम.ए.एम. के  अंतर्गत  नवीन यंत्रों को सम्मिलित किया जाता है। इसके आधार पर ही पोर्टल पर लक्ष्य जारी किये जाते  हैं ।

अतः कृषकों से अनुरोध है कि नवीन यंत्रों के संबंध  में वे इन यंत्रों की उपयोगिता, कार्यप्रणाली एवं निर्माता द्वारा प्रदर्शित दर से पूर्ण संतुष्ट होने के उपरांत ही क्रय करने की कार्यवाही करेें।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Advertisements