राज्य कृषि समाचार (State News)

धान, ज्वार, बाजरा उपार्जन के लिये किसानों का पंजीयन 20 सितम्बर से

06 सितम्बर 2023, भोपाल: धान, ज्वार, बाजरा उपार्जन के लिये किसानों का पंजीयन 20 सितम्बर से – मौजूदा खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 के दौरान समर्थन मूल्य पर धान, ज्वार एवं बाजरा की खरीदी के लिये किसानों का पंजीयन 20 सितम्बर से 05 अक्टूबर तक किया जायेगा । जिलों  में सुव्यवस्थित ढंग से धान, ज्वार व बाजरा का उपार्जन करने के उद्देश्य से सभी अनुविभागों के लिये उपार्जन समिति का गठन होगा । साथ ही किसानों के पंजीयन के लिये भी तकनीकी समिति गठित होगी ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अनुविभाग स्तरीय उपार्जन समिति संबंधित अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) की अध्यक्षता में गठित की गई है। जिसमें तहसीलदार, अनुविभागीय अधिकारी कृषि, सहकारिता निरीक्षक, एमपीडब्ल्यूएलसी व एमपीएससीएससी के गोदाम प्रभारी को समिति में बतौर सदस्य शामिल रहेंगे । संबंधित अनुविभाग के सहायक/कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी समिति के सदस्य सचिव की भूमिका निभायेंगे । इस समिति द्वारा पंजीयन व उपार्जन के दौरान निरीक्षण व पर्यवेक्षण सहित खरीदी से संबंधित सभी विवादों का निराकरण किया जायेगा ।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Advertisements