मध्य प्रदेश में समर्थन मूल्य पर धान, ज्वार, बाजरा खरीदी के लिए पंजीयन 15 अक्टूबर तक
17 सितम्बर 2022, भोपाल: मध्य प्रदेश में समर्थन मूल्य पर धान, ज्वार, बाजरा खरीदी के लिए पंजीयन 15 अक्टूबर तक – मध्य प्रदेश में खरीफ विपणन मौसम वर्ष 2022-23 में समर्थन मूल्य पर धान, ज्वार एवं बाजरा की खरीदी की जाएगी। शासन द्वारा निर्धारित पंजीयन केन्द्रों पर पंजीयन का कार्य 15 सितंबर 2022 से 15 अक्टूबर 2022 तक पूर्ण करने के निर्देश दिए है।
कौन से दस्तावेज लगेंगे
विगत रबी एवं खरीफ की भाँति इस वर्ष भी किसान पंजीयन को भू-अभिलेख के डाटाबेस आधारित होगा। वन पट्टाधिकारी एवं सिकमी किसानों के पंजीयन की सुविधा केवल समिति स्तर पर होगी। सिकमी, बटाईदार किसानों को आधार संबंधी दस्तावेज, आधार नंबर से लिंक मोबाईल नंबर तथा सिकमी नामें की प्रति उपलब्ध कराना होगी। वनपट्टा किसान के पंजीयन में वनपट्टा क्रमांक, खसरा, रकबे एंव बोई गई फसल की प्रविष्टि होगी।
आधार नंबर है जरूरी
सिकमी, बटाईदार, पट्टाधारी किसान का आधार नंबर प्रविष्ट किया जाएगा, आधार नंबर की प्रविष्टि उपरांत ओटीपी प्राप्त होगा, जिसके माध्यम से सत्यापन उपरांत आधार डाटाबेस में दर्ज संपूर्ण जानकारी यूआईडीएआई से ई-उपार्जन पोर्टल पर प्राप्त होगी। मोबाईल नहीं होने पर बायोमेट्रिक डिवाईस से भी किया जा सकेगा। किसानों को पंजीयन के लिए समस्त आवश्यक दस्तावेज समग्र आईडी, आधार नंबर बैंक खाता पास बुक मोबाईल नंबर उपलब्ध कराना होगा।
सुविधा युक्त होंगे केंद्र
सभी पंजीयन केन्द्रों सुविधाएं उपलब्ध कराने का संपूर्ण दायित्व पंजीयन केन्द्र संचालन करने वाली संस्था का होगा। पंजीयन केन्द्रों पर नियुक्त समिति के द्वारा कम्प्यूटर आपरेटर निर्धारित हाईस्पीड इंटरनेट कनेक्शन, निर्बाध विद्युत व्यवस्था, इलेक्ट्रानिक उपकरण कम्प्यूटर, प्रिंटर, डोंगल, स्केनर, यूपीएस, लेपटाप, बैटरी, जनसुविधाए दरियां कुर्सी टेबल, पेयजल, किसानों के बैठने के लिए छायादार स्थल आदि की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए है।
महत्वपूर्ण खबर: पैक्स से सभी किसानों को मिलेगा उवर्रक, सहकारिता विभाग ने जारी किए निर्देश
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम )