राज्य कृषि समाचार (State News)

राजस्थान के सामाजिक न्याय मंत्री ने पाली में किया गौशालाओं का निरीक्षण

30 अगस्त 2022, जयपुर । राजस्थान के सामाजिक न्याय मंत्री ने पाली में किया गौशालाओं का निरीक्षण – सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री एवं पाली जिले के प्रभारी श्री टीकाराम जूली तथा मुख्यमंत्री के सलाहकार श्री निरंजन आर्य ने पाली जिले की सोजत क्षेत्र की वासुदेव गौशाला का निरीक्षण किया।

उन्होंने गौशाला प्रबंधकों व पशुपालन विभाग के अधिकारियों से लम्पी स्किन डिजीज के संबंध में किए जा रहे बचाव व रोकथाम के कार्याे की जानकारी ली।

प्रभारी मंत्री ने लम्पी स्किन डिजीज से  संक्रमित पशुओं को आइसोलेशन में रखकर त्वरित उपचार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने गौशाला प्रबंधकों से पशुओं के लिए चारा और पीने के पानी सहित अन्य आवश्यक सुविधाओं की जानकारी ली व आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

महत्वपूर्ण खबर: नर्मदापुरम संभाग में कई जगह बारिश, मोहखेड़ में 74.4 मिमी वर्षा

Advertisements