राज्य कृषि समाचार (State News)

राजस्थान: सरसों, टमाटर और बैंगन पर पाले का खतरा, कृषि विभाग ने जारी की एडवाइजरी  

09 दिसंबर 2025, जयपुर: राजस्थान: सरसों, टमाटर और बैंगन पर पाले का खतरा, कृषि विभाग ने जारी की एडवाइजरी – राजस्थान कृषि विभाग ने बढ़ती हुई सर्दी को देखते हुए रबी की फसल को पाले से बचाव के लिए एडवाइजरी जारी की है सहायक निदेशक प्रभु दयाल शर्मा ने कहा कि इस समय सरसों फलियां बनने की अवस्था पर है एवं समय पर बुवाई वाली फसल फूल आने की अवस्था में है।

इन दिनों उत्तर भारत में वर्फ गिरने, उत्तर पूर्व दिशा से ठण्डी हवाएँ चलने के कारण तापमान में अचानक गिरावट आई है। इसके मध्येनजर अगेती सरसों में आसमान साफ रहने व तापमान की ओर गिरावट पर पाला पडने की संभावना हो सकती है टमाटर, बैंगन, सरसों फसल में नुकसान होने की संभावना है इसके लिये सरसों में सिंचाई के साथ 4-5 किलो / प्रतिबीघा सल्फर पाउडर का भुरकाव करना चाहिए या व्यापारिक गंधक का अम्ल 0.1 प्रतिशत अर्थात् 1 एम.एल. प्रतिलीटर पानी में मिलाकर छिडकाव करने से फसल का बचाव किया जा सकता है जिन किसानों ने बुवाई के समय सिंगल सुपर फास्फेट यूरिया / जिप्सम प्रयोग किया है उसमें पाले से बचाव की पूर्ण संभावना है।

Advertisement
Advertisement

खेतों के उत्तर पूर्व दिशा में मध्यरात्रि के पश्चात् घासफूस जलाकर फव्वारा संयत्र से या क्यारी विधि से सिंचाई करने से भी फसल का बचाव किया जा सकता है।

आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture

Advertisement8
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement