राजस्थान: किसानों की खेती हुई आधुनिक, सोलर पंप और मिनी स्प्रिंकलर से बढ़ा उत्पादन और आय
05 दिसंबर 2025, बीकानेर: राजस्थान: किसानों की खेती हुई आधुनिक, सोलर पंप और मिनी स्प्रिंकलर से बढ़ा उत्पादन और आय– राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश में कृषि, उद्यान और कृषक कल्याण की दिशा में महत्त्वपूर्ण कार्य हो रहे हैं। खेतों में सुविधाओं की बढ़ोतरी के साथ किसानों को नवीनतम तकनीकों की जानकारी के लिए विभिन्न देशों का भ्रमण करवाए जाने जैसे ऐतिहासिक निर्णय इस दौरान लिए गए हैं। बीकानेर जिले में भी इस दिशा में सतत कार्य किए जा रहे हैं।
उद्यान विभाग की उप निदेशक रेणु वर्मा ने बताया कि सरकार के वर्तमान कार्यकाल में जिले में कृषकों के खेतों पर 3 हजार 581 सोलर पम्प संयंत्रों की स्थापना करवाई गई। इस दौरान 925 हैक्टेयर क्षेत्र में ड्रिप एवं 1 हजार 418 हैक्टेयर में मिनी स्प्रिंकलर संयंत्रों तथा 14 हजार 416 हैक्टेयर क्षेत्र में फव्वारा संयंत्रों की स्थापना की गई। इसी प्रकार 57 हैक्टेयर में फल बगीचों की स्थापना, 1.78 लाख वर्गमीटर में ग्रीन हाउस का निर्माण, 0.28 लाख वर्गमीटर में शेड नेट हाउस का निर्माण किया गया। कम लागत के 118 प्याज भण्डार गृहों का निर्माण करवाया तथा उद्यान विभाग द्वारा कृषकों के खेतों पर 7 वर्मी कम्पोस्ट इकाईयां स्थापित की गई।
किसानों को मिला वित्तीय लाभ और तकनीकी सहायता
सहायक निदेशक (उद्यान) मुकेश गहलोत ने बताया कि राज्य सरकार के दो वर्ष की अवधि में उद्यान विभाग द्वारा राष्ट्रीय कृषि विकास व बागवानी मिशन योजना अन्तर्गत 218 लाभार्थी कृषकों को 1 हजार 879.21 लाख रुपए के अनुदान से लाभान्वित किया गया है। सूक्ष्म सिंचाई योजना अन्तर्गत 8 हजार 353 कृषकों को मिनी फव्वारा, फव्वारा व बूंद-बूंद संयंत्र पर 3665.10 लाख रुपए के अनुदान से लाभान्वित किया गया है। पीएम कुसुम कंपोनेंट-बी योजना के तहत 3 हजार 581 लाभार्थी कृषकों को 6 हजार 302.56 लाख रुपए के अनुदान से लाभान्वित किया गया है।
उद्यान विभाग द्वारा दो वर्ष में 12 हजार 152 किसानों को विभिन्न अनुदानित योजनाओं में 11 हजार 846.87 लाख रुपए से लाभान्वित किया गया है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत 205.98 करोड़ रुपए के बीमा क्लेम का वितरण 50 हजार 23 फसल बीमा पालिसी धारक किसानों को किया गया। ग्यारहवीं व 12वीं, यूजी, पीजी तथा पीएचडी में कृषि विषय के साथ अध्ययनरत 1 हजार 486 छात्राओं को 258.69 लाख रुपए प्रोत्साहन राशि दी गई। जानवरों से फसल के नुकसान को रोकने के लिए कृषकों के खेतों पर 14 लाख 78 हजार मीटर की तारबंदी करवाते हुए कृषकों को 1 हजार 478.19 लाख रुपए का अनुदान उपलब्ध करवाया गया।
जल प्रबंधन और सिंचाई में सुधार
कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक मदन लाल ने बताया कि जल प्रबन्धन के तहत नहरी क्षेत्र में 1 हजार 325 डिग्गियां, कूप व नलकूप, वर्षा जल के संग्रहण हेतु 231 फार्म पोण्ड का निर्माण करवाया गया। कुओं से खेत तक होने वाले जल के अपव्यय को बचाने के लिए 437 किलोमीटर सिंचाई पाईप लाईन स्थापित की गई।
मृदा स्वास्थ्य और जैविक खेती को बढ़ावा
उन्होंने बताया कि मृदा में पोषक तत्वों की उपलब्धता एवं मृदा स्वास्थ्य की जानकारी उपलब्ध कराने हेतु किसानों को 29 हजार 485 मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरित किए गए। पैंसठ पीएम किसान समृद्धि केन्द्र, कृषकों के खेतों पर 45 वर्मीकम्पोस्ट इकाईयां, कृषकों द्वारा 221 गोवर्धन जैविक उर्वरक इकाइयां तथा बजट घोषणा के तहत एग्री क्लिनिक प्रयोगशाला स्थापित की गई है।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture


