मध्यप्रदेश में सर्मथन मूल्य पर 7.10 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी: जानें हर जिले का योगदान
19 दिसंबर 2024, भोपाल: मध्यप्रदेश में सर्मथन मूल्य पर 7.10 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी: जानें हर जिले का योगदान – मध्यप्रदेश में न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर धान खरीदी का अभियान जोरों पर है। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने जानकारी दी है कि अब तक 1 लाख 5 हजार 179 किसानों से कुल 7 लाख 10 हजार 320 मीट्रिक टन धान खरीदा जा चुका है। इस ऐतिहासिक उपार्जन के लिए राज्य में 1319 केंद्र स्थापित किए गए हैं। धान की खरीदी का यह अभियान 20 जनवरी 2025 तक जारी रहेगा। इस बार किसानों को धान कॉमन के लिए ₹2300 प्रति क्विंटल और धान ग्रेड-ए के लिए ₹2320 प्रति क्विंटल का न्यूनतम समर्थन मूल्य दिया जा रहा है।
हर जिले ने इस अभियान में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। सिवनी जिले में अब तक 18,718 मीट्रिक टन धान खरीदा गया है, जबकि सिंगरौली जिले में यह आंकड़ा 31,373 मीट्रिक टन तक पहुंच चुका है। सतना जिले में 81,133 मीट्रिक टन और मैहर में 29,721 मीट्रिक टन धान की खरीदी हुई है। रीवा जिले में खरीदी का आंकड़ा 95,722 मीट्रिक टन पर है। वहीं, मऊगंज में 22,809 मीट्रिक टन और सीधी में 21,692 मीट्रिक टन धान खरीदा गया है। सागर जिले में यह आंकड़ा 2,222 मीट्रिक टन है, जबकि कटनी में 79,856 मीट्रिक टन धान की खरीदी दर्ज की गई है।
पन्ना जिले में 16,937 मीट्रिक टन और डिंडोरी में 2,752 मीट्रिक टन धान खरीदा गया है। दमोह जिले में यह आंकड़ा 11,688 मीट्रिक टन तक पहुंचा है, जबकि मंडला में 44,883 मीट्रिक टन और छिंदवाड़ा में 948 मीट्रिक टन की खरीदी हुई है। नरसिंहपुर जिले में 17,979 मीट्रिक टन और जबलपुर में 28,937 मीट्रिक टन धान खरीदा गया है। बालाघाट जिले में 79,291 मीट्रिक टन और नर्मदापुरम में 29,690 मीट्रिक टन धान की खरीदी दर्ज की गई है। बैतूल जिले में अब तक 10,005 मीट्रिक टन और रायसेन में 4,413 मीट्रिक टन धान खरीदा गया है।
सीहोर जिले में 4,458 मीट्रिक टन और विदिशा में 145 मीट्रिक टन धान की खरीदी हुई है। उमरिया जिले में यह आंकड़ा 18,217 मीट्रिक टन पर पहुंच चुका है, जबकि अनूपपुर में 17,395 मीट्रिक टन और शहडोल में 39,238 मीट्रिक टन धान खरीदा गया है। हरदा जिले में अब तक 11 मीट्रिक टन और भिंड में 48 मीट्रिक टन धान खरीदी दर्ज की गई है। अलीराजपुर में 30 मीट्रिक टन और झाबुआ में 9 मीट्रिक टन धान की खरीदी की गई है।
मध्यप्रदेश सरकार किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य दिलाने और कृषि क्षेत्र को सशक्त बनाने के लिए लगातार प्रयासरत है। इस बार रिकॉर्ड स्तर पर धान की खरीदी होने की उम्मीद है। मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि इस प्रक्रिया को सुगम बनाने और किसानों को समय पर भुगतान सुनिश्चित करने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है।
राज्य सरकार ने अपील की है कि किसान अपनी धान की उपज को निर्धारित केंद्रों पर समय पर लाएं और प्रक्रिया में भाग लें। धान खरीदी केंद्रों पर किसानों को सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए स्थानीय प्रशासन को भी निर्देश दिए गए हैं।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: