कृषि विज्ञान मेला सह टमाटर प्रसंस्करण की तैयारी बैठक संपन्न
15 फ़रवरी 2025, झाबुआ: कृषि विज्ञान मेला सह टमाटर प्रसंस्करण की तैयारी बैठक संपन्न – जिले में आगामी 17 फरवरी को कृषि विज्ञान मेला सह टमाटर प्रसंस्करण, मूल्य संवर्धन, बायर-सेलर कार्यशाला एवं युवा रोजगार सृजन परिसंवाद कार्यक्रम की तैयारी के संबंध में कलेक्टर नेहा मीना के निर्देशानुसार मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री जितेन्द्र सिंह चौहान की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न विभागों को सौंपे गये दायित्वों को सुचारू रूप से सम्पादित करने हेतु निर्देशित किया गया ।
कैबिनेट मंत्री महिला एवं बाल विकास विभाग म.प्र. शासन सुश्री निर्मला भूरिया के मुख्य आतिथ्य तथा सांसद-लोकसभा क्षेत्र रतलाम श्रीमती अनिता नागरसिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई बैठक में विभिन्न विभागों को सौंपे गये दायित्वों को सुचारू रूप से सम्पादित करने हेतु निर्देशित किया। जिसमें कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी जिला झाबुआ को कार्यक्रम स्थल पर गुणवत्तायुक्त पेयजल व्यवस्था मय समस्त आवश्यक सामग्री, मुख्य नगरपालिका अधिकारी जिला झाबुआ को कार्यक्रम आयोजन के पूर्व, आयोजन के दौरान तथा आयोजन उपरान्त परिसर, भवन, साफ-सफाई, चलित शौचालय-2, डस्टबिन, फायर ब्रिगेड, संभागीय यंत्री म.प्र.प.क्षे.वि.वि.क. लि. जिला झाबुआ को निर्बाध विद्युत आपूर्ति तथा विद्युत संबंधी सुरक्षा, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस झाबुआ को यातायात एवं समुचित सुरक्षा व्यवस्था, खाद्य एवं औषधि अधिकारी जिला झाबुआ प्रशासन को कार्यक्रम स्थल पर वितरित किये जाने वाले भोजन की गुणवत्ता की जांच के लिए निर्देशित किया।
उक्त कार्यक्रम में जिले के कृषक समुदाय की आजीविका उन्नयन, टमाटर प्रसंस्करण, मूल्य संवर्धन, बायर-सेलर कार्यशाला एवं युवा रोजगार सृजन परिसंवाद कार्यक्रम, नवीन वैज्ञानिक पद्धतियों, आदानों उत्पादों तथा कृषि एवं संबद्ध क्षेत्रों के विभिन्न आयामों से परिचित कराने एवं शासन की कृषक/जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी जाएगी। बैठक में उप संचालक कृषि विभाग श्री एन एस रावत, सहायक संचालक उद्यानिकी श्री नीरज साँवलिया एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: