राज्य कृषि समाचार (State News)

ड्रोन से स्प्रे का प्रदर्शन

dron2

31 अगस्त 2021, बैतूल । ड्रोन से स्प्रे का प्रदर्शन – कृषि विज्ञान केन्द्र, बैतूल बाजार, बैतूल के प्रक्षेत्र पर ड्रोन द्वारा स्प्रे का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम में किसानों तथा कृषि अधिकारियों को ड्रोन के प्रयोग, उसकी तकनीकी दक्षता, प्रयोग करने की विधि एवं अन्य जानकारियां विस्तारपूर्वक दी गईं।कार्यक्रम में केन्द्र प्रमुख डाॅ. व्ही.के. वर्मा एवं वैज्ञानिक श्री आर.डी. बारपेटे तथा डाॅ. मेघा दुबे उपस्थित थे।

Advertisements