शाजापुर जिले में खाद प्राप्ति की टोकन व्यवस्था
16 जून 2025, शाजापुर: शाजापुर जिले में खाद प्राप्ति की टोकन व्यवस्था – खरीफ फसलों के लिए जिले में खाद वितरण की व्यवस्था को आसान करते हुए कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना द्वारा जिले में स्थापित सीएम हेल्पलाइन कॉल सेंटर के माध्यम से खाद प्रदाय टोकन की व्यवस्था की गई है। इस सुविधा का लाभ लेकर जिले के किसानों द्वारा आसानी से खाद प्राप्त किया जा सकता है।
कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने बताया कि, इस व्यवस्था अंतर्गत खाद प्राप्त करने के लिए किसानों को टोल फ्री नंबर 07364-181 पर कॉल करके अपना नाम, समग्र आई.डी., भूमि की पावती क्रमांक, रकबा, मोबाइल नंबर, तहसील का नाम, ग्राम का नाम, समीपस्थ खाद वितरण केन्द्र का नाम आदि जानकारी देना होगी। उपलब्ध खाद के स्टॉक अनुसार किसानों को उनके द्वारा दर्ज कराये गए मोबाइल नंबर पर SMS के माध्यम से टोकन नंबर प्रदान किया जाएगा।
उक्त व्यवस्था जिले के खाद प्रदाय केन्द्र विपणन संघ भण्डारण केन्द्र शाजापुर, विपणन संघ भंडारण केन्द्र शुजालपुर, विपणन संघ भंडारण केन्द्र मोमन बड़ोदिया, विपणन संघ भण्डारण केन्द्र (कृषि उपज मंडी) कालापीपल एवं विपणन संघ भंडारण केंद्र पानखेड़ी के लिए की गई है। इन केंद्रों पर खाद लेने के लिए टोकन नंबर, केन्द्र का नाम, दिनांक एवं समय की जानकारी होगी। किसान SMS में प्रदान की गई जानकारी अनुसार निर्धारित दिनांक एवं समय पर उक्त खाद प्रदाय केन्द्र पर पहुंच कर अपना खाद प्राप्त कर पायेंगे।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: