State News (राज्य कृषि समाचार)

मध्य प्रदेश में दो चरणों में होंगे नगरीय निकाय चुनाव

Share

3 जून 2022, भोपाल । मध्य प्रदेश में दो चरणों में होंगे नगरीय निकाय चुनाव मध्य प्रदेश में 51 दिन तक चुनाव का मौसम रहेगा। गत 27 मई को पंचायतों में होने वाले चुनाव की अधिसूचना जारी करने के पांच दिन बाद नगरीय निकायों के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई। राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री बसंत प्रताप सिंह के अधिसूचना जारी करते ही आचार संहिता भी लागू हो गई है। 25 जून से पंचायतों के चुनाव शुरू होंगे। 14 जुलाई को इसका परिणाम आएगा। इसी बीच नगरीय निकायों में 6 जुलाई से चुनाव होगा और 18 जुलाई को इसके परिणाम आएंगे।

प्रदेश में निकाय चुनाव दो चरणों में होंगे। पहले चरण में भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर सहित 133 निकायों और दूसरे में 214 निकायों में चुनाव होंगे। पहला चरण 6 जुलाई और दूसरा चरण 13 जुलाई को होगा। पहले चरण के नतीजे 17 जुलाई को तो दूसरे चरण के नतीजे 18 जुलाई को घोषित होंगे। मतदान सुबह 7 से शाम 5 बजे तक होगा । नगर निगम में जनता सीधे महापौर चुनेगी, जबकि नगर पालिका और नगर परिषद के अध्यक्षों का चुनाव पार्षद करेंगे। 11 जिलों में एक चरण में तो 38 जिलों में दो चरणों में मतदान होंगे।

दो चरणों में होंगे चुनाव :

पहला: 6 जुलाई – भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, खंडवा, बुरहानपुर, उज्जैन, सागर, सिंगरौली, सतना और छिंदवाड़ा नगर निगम

दूसरा: 13 जुलाई – मुरैना, देवास, रीवा, रतलाम व कटनी नगर निगम

  • आलीराजपुर, मंडला, डिंडोरी की नगरीय निकायों का कार्यकाल पूर्ण नहीं होने से वहां चुनाव नहीं कराए जाएंगे।
  • 11 जून को निर्वाचन सूचना का प्रकाशन
  • 18 जून को नाम निर्देशन पत्र प्राप्ति
  • 22 जून को नाम वापसी
  • 22 जून को उम्मीदवारों की सूची, चुनाव चिह्न का आवंटन
  • 06 जुलाई को पहले चरण का मतदान
  • 13 जुलाई को दूसरे चरण का मतदान
  • 17 जुलाई को पहले चरण की मतगणना और परिणाम
  • 18 जुलाई दूसरे चरण की मतगणना और परिणाम

कुल मतदाता- 15323738

पुरुष- 7868406

महिला – 7454236

अन्य मतदाता – 1096

मतपत्र –कैसा होगा

महापौर- सफेद

नगर निगम पार्षद-  गुलाबी

नगर पालिका पार्षद –पीला

नगर परिषद पार्षद –नीला

महत्वपूर्ण खबर: बीज उपचार में आईपीएम का महत्व

Share
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *