डाक विभाग के बेड़े में नए वाहन शामिल
31 अगस्त 2021, भोपाल । डाक विभाग के बेड़े में नए वाहन शामिल – डाक विभाग के द्वारा अपनी सेवाओं को और अधिक कार्यक्षम एवं तीव्र करने के उद्देश्य से भोपाल डाक संभाग में डाक वाहन सेवा (मेल मोटर सर्विस) के अंतर्गत 04 नए वाहनों का बेड़ा शामिल किया। डाक विभाग को भोपाल में इन वाहनों के प्राप्त होने से डाक आवागमन में और तीव्रता आएगी तथा डाक का आवागमन सुगम हो सकेगा।
उक्त वाहनों के उद्घाटन कार्यक्रम के अंतर्गत नवीन शामिल किए गए वाहनों को गत 25 अगस्त को मुख्य पोस्टमास्टर जनरल श्री जितेंद्र गुप्ता द्वारा डाक के परिवहन हेतु हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर श्री एच. जी. एस. धाकड़ जीएम (फायनेंस) और डॉ. एस. शिवराम निदेशक डाक सेवाएं मुख्यालय परिक्षेत्र एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।