राज्य कृषि समाचार (State News)

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के प्रति जागरूकता के लिये प्रचार रथ रवाना

12 जुलाई 2023, इंदौर: प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के प्रति जागरूकता के लिये प्रचार रथ रवाना – इन्दौर जिले के कृषकों में फसल बीमा के प्रति जागरूकता एवं प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के प्रचार-प्रसार के लिए एसबीआई जनरल इन्शोरेंस कम्पनी के प्रचार रथ को आज कृषि विस्तार एवं प्रशिक्षण केन्द्र भंवरकुआ से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर कृषि स्थाई समिति के अध्यक्ष श्री दिनेश सिंह चौहान, उप संचालक कृषि श्री एस.एस. राजपूत एवं जिला अग्रणी बैंक के प्रबधंक श्री सुनील ढाका, फसल बीमा कम्पनी के जिला प्रबंधक श्री गौरव भाटी व फसल बीमा कम्पनी के प्रतिनिधि मौजूद थे। यह प्रचार रथ इंदौर जिले की समस्त तहसीलों में भ्रमण करते हुए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत होने वाले लाभ से कृषकों को अवगत कराएगा।

उप संचालक कृषि श्री एस.एस. राजपूत ने बताया कि जिले में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत खरीफ 2023-24 की खरीफ फसलों का ऋणी-अऋणी कृषक संबंधित वित्तीय संस्थाओं (व्यवसायिक ग्रामीण सहकारी बैंक) व कामन सर्विस सेंटर के द्वारा अधिसूचित फसलों का 31 जुलाई 2023 तक अपनी फसल का बीमा कर योजना में सम्मिलित हो सकते हैं। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत खरीफ 2023 के लिए अधिकृत पटवारी हल्का अंतर्गत अधिसूचित फसलों का बीमा करने के लिए बैंकों द्वारा प्रीमियम जमा करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2023 निर्धारित है। किसानों को खरीफ फसलों हेतु 2 प्रतिशत प्रीमियम राशि जमा करनी होगी। बैंक द्वारा किसानों के लिए भारत सरकार का प्रधानमंत्री फसल बीमा पोर्टल में प्रवृष्टि किया जाना आवश्यक है। उप संचालक कृषि ने बताया कि बोई गई फसलों की प्रतिकूल मौसम व प्राकृतिक आपदाओं से क्षति की स्थिति में फसल के नुकसान होने पर राहत देने और किसानों की आय जोखिम को कम करने के लिए सरकार द्वारा किसान हितैषी प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना चलायी जा रही है। अपील की गई है कि फसल बीमा में अधिक से अधिक किसान जुड़ें तथा गैर ऋणी किसान बैंक जनसेवा केन्द्र तथा पोस्ट ऑफिस के माध्यम से निर्धारित तिथि तक फसल बीमा करायें। बीमा के लिए आवश्यक दस्तावेज, ऋण पुस्तिका, बी 1 नकल व बैंक पासबुक के खाते की छायाप्रति, आधार की प्रति तथा फसल बुआई प्रमाण-पत्र उपलब्ध कराना आवश्‍यक है।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Advertisements