राज्य कृषि समाचार (State News)

कृषि एवं सिंचाई के क्षेत्र में निवेश की सम्भावना

भोपाल। मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ की दावोस में वल्र्ड इकॉनोमिक फोरम की वार्षिक बैठक के दौरान महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री पवन गोयनका से मध्यप्रदेश में ऑटोमोबाईल, कृषि उपकरण, सिंचाई और एग्रो केमिकल क्षेत्र में निवेश की संभावनाओं पर वन टू वन चर्चा हुई।

मुख्यमंत्री ने प्रदेश में लॉजिस्टिक हब संचालन एवं आईटी डिलेवरी सेंटर बनाने की संभावनाओं पर भी चर्चा की। इलेक्ट्रिक व्हीकल, पैसेंजर कार एवं कमर्शियल वाहनों की निर्माण इकाईयों में निवेश के बारे में भी बैठक के दौरान बातचीत की गई। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री वल्र्ड इकॉनोमिक फोरम की वार्षिक बैठक के सिलसिले में चार दिवसीय दावोस यात्रा पर गये थे। श्री कमल नाथ के साथ प्रदेश के वरिष्ठ अधिकारियों का एक उच्च स्तरीय दल भी गया था।

Advertisement
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement