कीटनाशक और बीज अधिनियम में संशोधन की योजना
18 जुलाई 2025, भोपाल: कीटनाशक और बीज अधिनियम में संशोधन की योजना – केंद्र सरकार किसानों को नकली बीजों और कीटनाशकों से होने वाले नुकसान से बचाने के लिए कीटनाशक अधिनियम और बीज अधिनियम में संशोधन की योजना बना रही है।
केंद्रीय कृषि, किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोयंबटूर में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मौजूदा कानूनों में दोषियों के खिलाफ केवल जुर्माना लगाने का प्रावधान है, जो काफी कमजोर है। सरकार अब ऐसे कड़े कानून लाएगी, जिनमें दोषियों को कड़ी सजा देने का प्रावधान होगा। केंद्रीय मंत्री ने कोयंबटूर में कपास उत्पादकता बढ़ाने को लेकर विभिन्न हितधारकों के साथ एक दिवसीय मंथन सत्र में भाग लिया। इस बैठक में कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह, कृषि अनुसंधान और शिक्षा विभाग के सचिव मांगीलाल जाट, आईसीएआर के महानिदेशक, दोनों मंत्रालयों के वरिष्ठ अधिकारी, बीज उद्योग, जिनिंग इकाइयों, कृषि उपकरण निर्माताओं, कृषि विश्वविद्यालयों के कुलपति और किसान प्रतिनिधि मौजूद रहे। इस अवसर पर श्री चौहान ने कहा कि भारत को 2030 तक कपास निर्यातक देश बनाने के लिए अल्पकालिक और दीर्घकालिक रणनीति तैयार की जा रही है। उन्होंने बताया कि भारत में हाई डेंसिटी कपास खेती को बढ़ावा दिया जाएगा और ICAR (भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद) के माध्यम से अनुसंधान को तेज किया जाएगा ताकि प्रति हेक्टेयर कपास उत्पादन को वैश्विक औसत के स्तर तक लाया जा सके। वर्तमान में भारत में कपास की औसत उत्पादकता 447 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर है। श्री चौहान ने कहा कि कृषि मंत्रालय, कपड़ा मंत्रालय, ICAR और निजी क्षेत्र एक साथ मिलकर मांग आधारित अनुसंधान करेंगे, जिससे कॉटन मिशन को सफल बनाया जा सके।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:


