मध्यप्रदेश के सात जिलों में अति भारी वर्षा का ऑरेंज अलर्ट
21 जून 2025, इंदौर: मध्यप्रदेश के सात जिलों में अति भारी वर्षा का ऑरेंज अलर्ट – पिछले 24 घंटों के दौरान, मध्यप्रदेश के उज्जैन संभाग के जिलों में कहीं- कही; भोपाल संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर; इंदौर, नर्मदापुरम, जबलपुर संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर; ग्वालियर , चंबल, रीवा, शहडोल, सागर संभागों के जिलों में अधिकांश स्थानों पर वर्षा दर्ज़ की गई एवं शेष सभी संभागों के जिलों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहा।
वर्षा के प्रमुख आंकड़े – ( मिमी में ) – कट्ठीवाड़ा 187.0, भाभरा 168.2, उदयगढ़ 130.2, सिंहा वल 116.0, बदरवास 105.0, करेरा 89.6, हनुमना 88.3, राणापुर 88.0, कराहल 83.0,बड़ौदा 79.3, झाबुआ 77.6, जोबट 76.2, अली राजपुर 76.0, नईगढ़ी 72.0, बमोरी 71.0, गुना 66.7, देवरी-रायसेन 65.0, बीरपुर 64.0, बड़ा मलहेरा 62.2, अशोकनगर 60.0, कोलारस,60.0, शिव पुरी 53.2, ओरछा 53.0, बलदेवगढ़ 51.0, िसलवानी 50.0, खरगापुर 49.0, पोरसा 45.0, जतारा 45.0, बड़ागांव धसान 44.0, सरदारपुर 43.0, बिजुरी 42.4, चितरंगी 42.0,टीकमगढ़ 42.0, बरहाई 41.6, मेघनगर 40.2, पलेरा 40.0, अमानगंज 36.4, िभतरवार 36.0, ईसागढ़ 35.0, राघौगढ़ 35.0, वि जयपुर 35.0, बेगमगंज 33.5, रामा 33.1, बाड़ी 32.5,सिवनी मालवा 32.0, गोहपारू 32.0, बिलहरी 31.0, घंसौर 31.0, बनखेड़ी 30.6, मऊगंज 30.0, पृथ्वीपुर 30.0, पवई 30.0, खाचरौद 29.0, जयतपुर 28.0, हट्टा 27.4, चिनोर 27.4,थांदला 27.0, सेमरिया 27.0, उमरिया 26.7, गैरतगंज 26.4, देवसर 26.4, धार 26.0, खनियाधाना 26.0, बीरसिंहपुर 25.8, सिरमौर 25.0. मिमी वर्षा दर्ज़ की गई। -सीधी और अलीराजपुर जिले में अति बारिश और रीवा, मऊगंज, शिवपुरी, झाबुआ, श्योपुर कलां, गुना और रायसेन जिले में भारी बारिश हुई।
मौसमी परिस्थितियां – अगले दो दिनों के दौरान उत्तरी अरब सागर के शेष हिस्सों ,राजस्थान के कुछ और हिस्सों पश्चिमी उत्तर प्रदेश , उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश के शेष हिस्सों और जम्मू कश्मीर आदि हिस्सों में दक्षिण पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल है। दक्षिण पश्चिम – बिहार और आसपास के इलाकों में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है।एक चक्रवाती परिसंचरण उत्तर -पूर्वी राजस्थान और निकटवर्ती क्षेत्रों में तथा दूसरा असम के मध्य भागों में सक्रिय है।
पूर्वानुमान – मौसम केंद्र ने नीमच, अशोकनगर, सीधी, रीवा, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी जिलों में कहीं -कहीं अति भारी वर्षा का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जबकि मंदसौर, गुना, शिवपुरी, श्योपुर कलां, सिंगरौली , मऊगंज, सतना, पन्ना , दमोह, सागर और मैहर जिलों में भारी वर्षा का येलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों के अलावा भोपाल, विदिशा , रायसेन, सि होर, राजगढ़, नर्मदापुरम , बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगौन, बड़वानी, उज्जैन , देवास जिलों में कहीं -कहीं और अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, आगर, ग्वालियर , दतिया , भिंड , मुरैना, अनुपपुर, शहडोल, उमरिया , डिंडोरी ,कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर , छिंद वाड़ा, सिवनी , मंडला, बालाघाट और पांढुर्ना जिलों में वज्रपात, झंझावात और झोंकेदार हवाएं चलने की संभावना जताई है।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: