राज्य कृषि समाचार (State News)

बेमौसम बारिश से प्याज की फसल हुई खराब

19 मई 2025, इंदौर: बेमौसम बारिश से प्याज की फसल हुई खराब – इंदौर जिले में कई किसानों ने गर्मी में प्याज़ की फसल लगाई है और वह पक चुकी है। क्षेत्र में लगातार बारिश होने से प्याज़ की फसल सड़ने लगी है। किसान चिंतित हैं कि  फसल के खराब होने से उन्हें प्याज़ का बाजार में सही भाव नहीं मिलेगा।

बता दें कि शनिवार को अचानक मौसम ने करवट ली और तेज आंधी के बाद रात में जोरदार बारिश भी हुई  जिससे खेतों में खड़ी प्याज भीग गई और वह सड़ने लग गई है। प्याज़ की गुणवत्ता खराब होने से मंडियों में प्याज के दाम भी कम मिल रहे हैं।  इससे किसानों को बहुत नुकसान हो रहा है।  किसान इन दिनों  प्याज की कटाई और उसे निकालने में लगे हुए हैं‌ । पिछले दो हफ्तों से हर शाम को बारिश हो रही है। शनिवार दोपहर बाद आंधी तूफान के साथ बारिश हुई , जिससे खेतों में खड़ी  प्याज पूरी तरह भीग गई और उसमें सड़न  लग गई है।  प्याज़ की गुणवत्ता खराब होने से मंडियों में प्याज के दाम भी कम मिल रहे हैं। इससे किसानों को बहुत नुकसान हो रहा है।

  किसान नेता श्री बबलू जाधव ,श्री शैलेंद्र पटेल, श्री  चंदन सिंह बड़वाया आदि ने बताया कि पहले भी बारिश से प्याज खराब हुआ था। गत कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है जिससे किसानों को काफी नुकसान हो रहा है । इस समय किसानों को मंडी में प्याज के दाम 5 से 8 रुपए किलो मिल रहे हैं । इस कारण से किसानों की लागत भी नहीं निकल पा रही है।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements