राज्य कृषि समाचार (State News)

राजस्थान किसान आयोग में कृषि विशेषज्ञों एवं प्रगतिशील किसानों का मनोनयन

3 सितम्बर 2022, जयपुर   राजस्थान किसान आयोग में कृषि विशेषज्ञों एवं प्रगतिशील किसानों का मनोनयन – राज्य सरकार ने आदेश जारी कर राजस्थान किसान आयोग में कृषि विशेषज्ञों एवं प्रगतिशील किसानों को मनोनीत किया है।

आदेश के अनुसार कोटा कृषि विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डॉ. जी.एल. केसवा का कृषि वैज्ञानिक, महाराणा प्रताप कृषि विश्वविद्यालय, उदयपुर के पूर्व निदेशक (अनुसंधान) डॉ. सुखदेव का कृषि अर्थशास्त्री, कृषि महाविद्यालय, अलवर के पूर्व डीन श्री ओ.पी. खेदड़ का जैव कृषि विशेषज्ञ, पशुपालन विभाग के पूर्व निदेशक डॉ. राजेश मान का डेयरी विशेषज्ञ तथा फतहपुर कृषि अनुसंधान केन्द्र के प्रो. क्षेत्रीय निदेशक (अनुसंधान) डॉ. एस. के खण्डेलवाल का पुष्प उद्यानिकी विशेषज्ञ के तौर पर आयोग में मनोनयन किया गया है। इसी प्रकार उद्यानिकी विशेषज्ञ डॉ. इन्द्रभूषण मौर्य, प्रो. एवं डीन, कॉलेज ऑफ हॉर्टीकल्चर एण्ड फोरेस्ट्री, झालावाड़, काजरी (जोधपुर) के पूर्व वैज्ञानिक डॉ. बीरबल को फसलोत्तर प्रबंध विशेषज्ञ, राज. राज्य बीज एवं जैविक प्रमाणीकरण संस्था के पूर्व निदेशक श्री सुरेन्द्र कुमार जैन को निर्यात विशेषज्ञ, पूर्व विधायक श्री नारायणराम बेड़ा को प्रगतिशील कृषक तथा सीकर के ग्राम अखेपुरा की श्रीमती सोहनी चौधरी को प्रगतिशील महिला कृषक के रूप में राजस्थान किसान आयोग में मनोनीत किया गया है।

महत्वपूर्ण खबर:इंदौर कृषि महाविद्यालय में आज से तालाबंदी

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *