हरदा-सीहोर के वन ग्राम भी फसल बीमा योजना में शामिल
08 सितंबर 2020, भोपाल। हरदा-सीहोर के वन ग्राम भी फसल बीमा योजना में शामिल – किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेल ने बताया है कि हरदा एवं सीहोर जिले के वन ग्रामों के किसानों को भी प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि खरीफ वर्ष 2020 की अधिसूचना में संशोधन कर हरदा जिले के रहटगांव एवं मगरधा और सीहोर जिले के नसरुल्लागंज और रेहटी के वन ग्रामों के पट्टाधारियों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ दिया जाएगा।श्री पटेल ने कहा कि इन वनग्रामों के किसानों को भी भारत सरकार के द्वारा फसल बीमा योजना में शामिल कर लिया गया है।
महत्वपूर्ण खबर : कृषि मंत्री ने समझी फसलों की स्थिति