राज्य कृषि समाचार (State News)

कृषि मंत्री ने समझी फसलों की स्थिति

08 सितंबर 2020, भोपाल। कृषि मंत्री ने फसलों की स्थिति समझी मप्र के कृषि मंत्री श्री कमल पटेल ने जिले के ग्राम तारा सेमनिया में खरीफ फसलों को देखा एवं कृषकों से चर्चा की ग्राम में प्रभावित फसलों को देखकर सभी कृषकों से फसल बीमा कराने का कहा। भोपाल जिले में इस वर्ष खरीफ फसलें करीब 142000 हेक्टेयर में बोई गई हैं। जिसमें सोयाबीन 120000, धान 16000 एवं मक्का 5000 हेक्टेयर में लगाई है। जिले के उपसंचालक कृषि श्री एस.एन. सोनानिया ने बताया कि सोयाबीन में अफलन की स्थिति 2000 हेक्टर में एवं कीट व्याधि से 76000 हेक्टेयर फसल प्रभावित हुई है। उसमें भी कृषकों द्वारा सुधार किया जा रहा है।

महत्वपूर्ण खबर : हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड 264 नई ग्रामीण सडक़ों का निर्माण करेगा

Advertisement
Advertisement

जिले में फसलों के प्रभावित क्षेत्रों को मध्यप्रदेश विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर एवं क्षेत्रीय विधायक श्री रामेश्वर शर्मा, विधायक बैरसिया श्री विष्णु खत्री ने भी देखा एवं कृषकों से फसल बीमा कराने का आग्रह किया जनप्रतिनिधियों की अपील से जिले में फसल बीमा के अंतिम दिन लगभग 10000 कृषकों ने फसलों का बीमा कराया। श्री सोनानिया ने फसल बीमा कराने में कृषि, पंचायत एवं राजस्व विभाग के संयुक्त अमले को बधाई दी है।

Advertisements
Advertisement5
Advertisement