राज्य कृषि समाचार (State News)

मध्यप्रदेश: लाड़ली बहना योजना के जरिए महिला सशक्तिकरण पर जोर, मुख्यमंत्री ने मंत्रियों से विकास योजनाओं पर की चर्चा

07 अक्टूबर 2024, भोपाल: मध्यप्रदेश: लाड़ली बहना योजना के जरिए महिला सशक्तिकरण पर जोर, मुख्यमंत्री ने मंत्रियों से विकास योजनाओं पर की चर्चा – मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शनिवार को सिंग्रामपुर में आयोजित मंत्रि-परिषद की बैठक में कई महत्वपूर्ण घोषणाएँ कीं। इस दौरान उन्होंने महिला सशक्तिकरण और विकास योजनाओं पर जोर देते हुए विभिन्न योजनाओं की प्रगति पर चर्चा की।

मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि मण्डला स्थित विशेष सशस्त्र पुलिस बल (SAF) की 35वीं बटालियन का नाम वीरांगना रानी दुर्गावती के नाम पर रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि रानी दुर्गावती के साहस और प्रशासनिक कौशल से प्रदेश की जनता को हमेशा प्रेरणा मिलती रहेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि रानी दुर्गावती का बलिदान प्रदेश के इतिहास में अमर रहेगा और इसी के सम्मान में मंत्रि-परिषद की बैठक भी सिंग्रामपुर में आयोजित की गई।

रानी दुर्गावती स्मारक और 100 करोड़ की परियोजना

बैठक के दौरान, मुख्यमंत्री ने रानी दुर्गावती के जीवन पर केंद्रित स्मारक और उद्यान परियोजना का भी जिक्र किया। जबलपुर के मदन महल पहाड़ी पर 100 करोड़ रुपये की लागत से इस परियोजना को विकसित किया जा रहा है। इसमें संग्रहालय, ओपन-एयर थिएटर, जल संरक्षण संरचनाएं और रानी दुर्गावती की कांस्य प्रतिमा का निर्माण किया जाएगा।

लाड़ली बहना योजना और शक्ति अभिनंदन अभियान

मुख्यमंत्री ने ‘लाड़ली बहना योजना’ और ‘शक्ति अभिनंदन अभियान’ की प्रगति पर भी चर्चा की, जिसके तहत 5 अक्टूबर से महिला सशक्तिकरण और जागरूकता बढ़ाने के लिए विशेष कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। इन कार्यक्रमों में संवाद, मानसिक स्वास्थ्य पर संवेदी कार्यक्रम और साइबर सुरक्षा पर प्रशिक्षण दिए जा रहे हैं। उन्होंने मंत्रियों से अपील की कि वे अपने क्षेत्रों में इन अभियानों में सक्रिय रूप से भाग लें।

निवेश और रोजगार के अवसरों पर जोर

मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश में बेरोजगारी दर सबसे कम 2.6% है, जो कि राष्ट्रीय औसत से काफी बेहतर है। उन्होंने कहा कि आगामी 16 अक्टूबर को हैदराबाद में निवेश बढ़ाने के लिए रोड शो का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर उन्होंने बताया कि हाल ही में सागर में आयोजित इण्डस्ट्री कॉन्क्लेव से 23 हजार करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं, जिनसे हजारों रोजगार के अवसर सृजित होंगे।

विकास योजनाओं पर विज़न डॉक्यूमेंट तैयार करने के निर्देश

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार का एक साल पूरा होने जा रहा है, इसलिए सभी विभागों को अपने कामकाज की समीक्षा कर एक विज़न डॉक्यूमेंट तैयार करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के विकास के लिए विभागों का विज़न स्पष्ट होना जरूरी है और मंत्रियों को इस दिशा में तेजी से काम करना होगा।

इस दौरान मंत्रियों ने रानी दुर्गावती के योगदान को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements