राज्य कृषि समाचार (State News)

नीमच कलेक्टर ने बीज उत्पादक समिति का किया निरीक्षण

04 मार्च 2025, नीमच: नीमच कलेक्टर ने बीज उत्पादक समिति का किया निरीक्षण – कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने गत दिनों जिला मुख्यालय नीमच के मालाखेड़ा रोड पर स्वर्गीय श्री एस.एस.पाटीदार बीज उत्पादक समिति लासुर द्वारा स्थापित सीड ग्रेडर प्लांट का निरीक्षण कर, समिति द्वारा सोयाबीन के बीज की ग्रेडिंग प्रक्रिया का जायजा लिया। इस मौके पर उप संचालक कृषि श्री भगवान  सिंह  अर्गल, सहायक बीज  प्रमाणीकरण अधिकारी श्री यशपाल पोरवाल एवं बीज उत्पादक कंपनी के श्री विजय पाटीदार, सहायक संचालक कृषि‍ श्री रमेश चंद्र चौहान भी उपस्थित थे।

कलेक्‍टर ने बीज ग्रेडिंग प्लांट के अवलोकन दौरान सीड ग्रेडर मशीन से सोयाबीन के बीज की ग्रेडिंग प्रक्रिया का मौके पर अवलोकन किया और बीज ग्रेडिंग के उपरांत ग्रेडेड सीड के सर्टिफिकेशन, लैब में टेस्ट एवं तैयार बीज की पैकिंग एवं टैंगिंग प्रक्रिया के बारे में जानकारी ली।  उन्होंने  समिति में पंजीकृत किसानों की संख्या, प्रति लाट बीज के सैंपल टेस्ट की जानकारी ली।

कलेक्‍टर श्री चंद्रा ने समिति द्वारा प्लांट परिसर में ली जा रही शरबती गेहूं की फसल का अवलोकन भी किया। उन्होंने बीज प्रमाणीकरण अधिकारी एवं उप संचालक कृषि को निर्देश दिए, कि किसानों को अच्‍छी गुणवत्‍ता का प्रमाणित बीज उपलब्ध कराया जाए और आवश्यकतानुसार समय-समय पर बीज के नमूने लेकर, उनकी जांच भी करवाई जाए। कलेक्‍टर ने अमानक बीज विक्रय पर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।  

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements