सीहोर जिले में पशुपालन विभाग द्वारा राष्ट्रीय कृत्रिम गर्भाधान योजना संचालित
25 नवंबर 2024, सीहोर: सीहोर जिले में पशुपालन विभाग द्वारा राष्ट्रीय कृत्रिम गर्भाधान योजना संचालित – पशुपालन विभाग द्वारा राष्ट्रीय कृत्रिम गर्भाधान कार्यक्रम योजना चलाई जा रही है। जिले के किसान राष्ट्रीय कृत्रिम गर्भाधान योजना का लाभ ले रहे हैं । राष्ट्रीय कृत्रिम गर्भाधान कार्यक्रम में लिंग वर्गीकृत वीर्य से 90 प्रतिशत तक केवल मादा बछिया होती है। जिससे किसानों का लाभ होता है और पशुपालकों को उन्नत दुग्ध उत्पादक पशु मिल रहे है।
पशुपालन विभाग ने बताया कि विभाग द्वारा हितग्राहियों को योजना के बारे में जानकारी दी जा रही है। योजना से होने वाले लाभ से अवगत होने पर हितग्राही लिंग वर्गीकृत वीर्य से कृत्रिम गर्भाधान अपना रहे हैं और गिर नस्ल की बछिया प्राप्त कर रहे हैं । यह व्यवसाय लाभकारी है। विभाग द्वारा समय-समय पर उपचार सुविधा एवं कृत्रिम गर्भाधान उपलब्ध कराया जा रहा है तथा बचाव के लिए कृमिनाशक व टीकाकरण तथा तकनीकी ज्ञान भी दिया जा रहा है।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: