राज्य कृषि समाचार (State News)

प्याज़ की फसल में महावीरा ज़िरोन खाद असरकारी रहा

23 जून 2023, इंदौर: प्याज़ की फसल में महावीरा ज़िरोन खाद असरकारी रहा – आर.एम.फॉस्फेट्स प्रा.लि.के महावीरा ज़िरोन खाद का इस्तेमाल ग्राम इन्दोरी तहसील अकोला ( महाराष्ट्र ) के किसान श्री राजेंद्र रामनाथ हासे ने गत वर्ष अपनी प्याज़ की फसल में किया था , जिसका उन्हें अच्छा परिणाम मिला। उन्होंने अपने अनुभव बताए।

श्री राजेंद्र ने बताया कि प्याज़ फसल में महावीरा ज़िरोन खाद बहुत असरकारी रहा। पौधे बहुत बढ़िया और स्वस्थ रहे। यह खाद प्याज़ की फसल में सल्फर की मात्रा और प्याज़ का आकार बढ़ाता है। पौधों में हरियाली बरक़रार रहती है और इसमें मौजूद पांच पोषक तत्वों से फलों और फूलों की संख्या में अच्छी वृद्धि होती है। जिसके कारण गुणवत्तापूर्ण अच्छी उपज प्राप्त होती है। अन्य किसान भाई भी महावीरा ज़िरोन खाद का प्रयोग अपनी फसलों में करें और अच्छा उत्पादन पाएं।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Advertisements