राज्य कृषि समाचार (State News)

मध्यप्रदेश: सूर्य मित्र कृषि फीडर योजना समिट आज, छोटे निवेशकों के लिए नए अवसर

10 जून 2025, भोपाल: मध्यप्रदेश: सूर्य मित्र कृषि फीडर योजना समिट आज, छोटे निवेशकों के लिए नए अवसर – मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आज कुशाभाऊ इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में सूर्य मित्र कृषि फीडर योजना समिट का आयोजन हो रहा है। इस समिट में छोटे निवेशकों और किसानों को सौर ऊर्जा उत्पादन के क्षेत्र में भागीदारी के अवसरों की जानकारी दी जाएगी। समिट का उद्घाटन मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव करेंगे, जिसमें नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला भी मौजूद रहेंगे।

समिट का उद्देश्य और मुख्य बिंदु

सूर्य मित्र कृषि फीडर योजना का लक्ष्य सौर ऊर्जा के क्षेत्र में छोटे निवेशकों और किसानों की भागीदारी को बढ़ावा देना है। समिट में विभिन्न सत्रों के माध्यम से सौर परियोजनाओं, निविदा प्रक्रिया, और वित्तीय सहायता जैसे विषयों पर चर्चा होगी। एमडी ऊर्जा विकास निगम अमनबीर सिंह बैंस सुबह 11 बजे परियोजना और निविदा की विशेषताओं पर प्रस्तुति देंगे। इसके अलावा, मेनिट की डॉ. प्रियंका पालीवाल ‘रियेक्टिव पॉवर-ग्रिड स्टेबिलाइजेशन और फीडर पर प्रभाव’ पर व्याख्यान देंगी।

समिट में रिसोर्स मॉनीटरिंग सिस्टम, इनवर्टर मैन्युफेक्चरर्स, और प्रोसेस फ्लो पर भी प्रेजेंटेशन होंगे। बैंकों द्वारा वित्तीय सहायता के लिए एक विशेष सत्र भी आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम सुबह 10:30 बजे प्रतिभागियों के रजिस्ट्रेशन के साथ शुरू होगा।

योजना की प्रमुख विशेषताएं

सूर्य मित्र कृषि फीडर योजना के तहत विद्युत सबस्टेशनों की 100 प्रतिशत क्षमता तक सौर परियोजनाएं स्थापित की जा सकेंगी। यह योजना स्थानीय उद्यमियों के लिए निवेश और रोजगार के अवसर प्रदान करेगी। परियोजनाओं के लिए शासन के साथ 25 वर्षों तक विद्युत खरीद अनुबंध किया जाएगा। प्रदेश में 1900 से अधिक सबस्टेशनों पर 14,500 मेगावाट क्षमता की परियोजनाएं चयन के लिए उपलब्ध हैं। साथ ही, एग्रीकल्चर इन्फ्रा फंड के तहत 7 वर्षों तक 3 प्रतिशत ब्याज में छूट का प्रावधान भी है।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements