‘ पॉलीसल्फेट उर्वरक का टमाटर में उपयोग ’ विषय पर वेबिनार 10 अगस्त को
09 अगस्त 2022, इंदौर: ‘ पॉलीसल्फेट उर्वरक का टमाटर में उपयोग ’ विषय पर वेबिनार 10 अगस्त को – कृषक जगत किसान सत्र के अंतर्गत ’ पॉलीसल्फेट उर्वरक का टमाटर में उपयोग ’ विषय पर ऑन लाइन वेबिनार कल 10 अगस्त को शाम 4 बजे से आयोजित किया गया है। प्रमुख वक्ता श्री संजय नैथानी, चीफ़ एग्रोनॉमिस्ट, आईसीएल इंडिया, पॉलीसल्फेट उर्वरक का टमाटर में उपयोग पर विस्तार से जानकारी देंगे। किसानों से अनुरोध है कि इस महत्वपूर्ण वेबिनार में अवश्य शामिल हो और विशेषज्ञ की सलाह और मार्गदर्शन का लाभ उठावें।
पंजीकरण के लिए इस लिंक पर क्लिक करें –https://forms.gle/spevEMvp3ynGEf1z6
किसान भाई इस वेबिनार में फेसबुक और ज़ूम के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं। इनकी लिंक नीचे दी जा रही है।
फेसबुक के माध्यम से मीटिंग में शामिल होने के लिए-
https://www.facebook.com/krishakjagatindia/live_videos/
जूम के माध्यम से मीटिंग में शामिल होने के लिए-
https://us02web.zoom.us/j/89699189267?pwd=dXJFc3dzMkY3dkdnRnFxZHNWbERuZz09
मीटिंग आईडी – 896 9918 9267 और पासकोड 12345 है।