राज्य कृषि समाचार (State News)

मध्यप्रदेश: 10 हजार से अधिक आय वालों को भी मिलेगा पीएम आवास

30 सितम्बर 2024, भोपाल: मध्यप्रदेश: 10 हजार से अधिक आय वालों को भी मिलेगा पीएम आवास – केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज मध्यप्रदेश में विशाल जन रैली को संबोधित किया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने किसानों के लिए मोदी सरकार की कई घोषणाओं के बारे में जानकारी दी। 

रैली में कृषि मंत्री ने बताया कि प्रदेश सरकार ने सोयाबीन के न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद की अनुमति केंद्र से प्राप्त कर ली है। इसके अलावा, चावल के निर्यात पर लगी रोक को हटा लिया गया है, जिससे किसानों को बेहतर दाम मिलने की उम्मीद है। 

प्याज की एक्सपोर्ट ड्यूटी 40% से घटाकर 20% कर दी गई है, जो बाजार में प्याज की कीमतों को नियंत्रित करने में मदद करेगी।

खातेगांव क्षेत्र में पानी की समस्या को हल करने के लिए रेवा सिंचाई परियोजना को लागू किया जाएगा, जिससे पूरे इलाके की सिंचाई होगी।

मकान निर्माण के लिए नियमों में भी बदलाव किया गया है। नए सर्वे के तहत 8 तारीख के बाद कच्चे मकानों का सर्वे किया जाएगा। 

पहले जिनके पास मोटर साइकिल या स्कूटर था, उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिलता था, लेकिन अब यह शर्त हटा दी गई है। इसके अलावा, 10 हजार रुपए से अधिक आमदनी वाले लोगों को भी अब मकान मिल सकेगा। 

फोन रखने वाले व्यक्तियों के लिए भी आवास योजना में कोई प्रतिबंध नहीं रहेगा। 

किसानों के लिए यह भी निर्णय लिया गया है कि जिनके पास 2.5 एकड़ तक की सिंचित और 5 एकड़ तक की असिंचित जमीन है, उन्हें भी प्रधानमंत्री आवास योजना का मकान मिलेगा। 

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements