भोपाल में किसान मेला सह एग्री टेक एक्सपो 15 -16 फरवरी को
08 फ़रवरी 2025, भोपाल: भोपाल में किसान मेला सह एग्री टेक एक्सपो 15 -16 फरवरी को – भाकृअनुप -केंद्रीय कृषि अभियांत्रिकी संस्थान, भोपाल के 50वें स्थापना दिवस पर संस्थान द्वारा किसान मेला सह एग्री टेक एक्सपो का दो दिवसीय आयोजन आगामी 15 -16 फरवरी को भोपाल में किया गया है।
डॉ उदय बड़ेगांवकर , प्रधान वैज्ञानिक, केंद्रीय कृषि अभियांत्रिकी संस्थान, भोपाल ने बताया कि इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ,विशिष्ट अतिथि केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री द्वय श्री रामनाथ ठाकुर एवं श्री भागीरथ चौधरी एवं कृषि मंत्री मप्र श्री ए कंसाना होंगे। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सेक्रेटरी, डीएआरई एन्ड डीजी, आईसीएआर, नई दिल्ली डॉ हिमांशु पाठक एवं सह अध्यक्षता डीडीजी ( एग्री इंजी ) आईसीएआर,नई दिल्ली डॉ एस एन झा करेंगे। इस दो दिवसीय आयोजन में अतिथियों के उद्बोधन, चर्चा एवं किसान मेला सह एग्री टेक एक्सपो में विभिन्न कृषि यंत्रों का प्रदर्शन किया जाएगा।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: