खरीफ राष्ट्रीय सम्मेलन 16 अप्रैल को
खरीफ राष्ट्रीय सम्मेलन 16 अप्रैल को
नई दिल्ली। केंद्रीय कृषि मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने आज राज्यों के कृषि मंत्रियों से विडिओ कॉन्फ़्रेन्स के जरिए चर्चा कर जानकारी दी कि आगामी खरीफ मौसम की रणनीति के लिए खरीफ राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 16 अप्रैल, 2020 को किया जाएगा। उन्होंने राज्यों से अपील की कि वे सभी कृषि आदान के लिए अग्रिम तैयारी करने के साथ-साथ और अगले सम्मेलन के लिए भी तैयार रहे। उन्होंने आरोग्य ऐप की उपयोगिता के बारे में चर्चा की और राज्यों से किसानों और अन्य नागरिकों के बीच इसके उपयोग को लोकप्रिय बनाने का आग्रह किया। श्री तोमर ने दोहराया कि सभी कृषि गतिविधियों और कार्यों को सामाजिक दूरी (सोशल डिस्टेंसिंग) और स्वच्छता के मानदंडों का कड़ाई से पालन करने के साथ किया जाना चाहिए।