राज्य कृषि समाचार (State News)

खरगोन कलेक्टर ने व्हाट्सप्प पोस्ट पर लिया एक्शन, 20 किसानों को हुआ 24 लाख रुपये का फायदा

19 जून 2023, खरगोन: खरगोन कलेक्टर ने व्हाट्सप्प पोस्ट पर लिया एक्शन, 20 किसानों को हुआ 24 लाख रुपये का फायदा – गत दिवस जिस समय कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा सड़क सुरक्षा समिति में दुर्घटनाओं को रोकने की योजना बना रहे थे। उसी समय उनके व्हाटसअप पर एक किसान द्वारा पोस्ट की गई। पोस्ट थी कपास की राशि देने में व्यापारी धोखेबाजी कररहा है। कलेक्टर श्री वर्मा ने पोस्ट पर किसान से पूरी जानकारी लेकर तुरंत उसी बैठक में एसपी श्री धर्मवीर सिंह से चर्चा करते हुएबड़वाह एसडीएम श्री बीएस कलेश को अपने अंदाज में व्यापारी को बुलाकर रुपये वापस कराने की हिदायत दी। अन्यथा कार्यवाहीकरने की छूट देते हुए निर्देश दिए। एसडीएम श्री कलेश तुरंत काम में लग गए और तहसीलदार को व्यापारी के पास भेजकर बुलवायागया। व्यापारी पहले तो ना नुकुर करने लगे लेकिन फिर एसडीएम ने कलेक्टर श्री वर्मा के निर्देश पर अमल करने की ठानी तो व्यापारी केहाथ पैर फूल गए और राशि देने की बात स्वीकार कर ली।

सनावद में कोटलियाखेड़ी व आली बुजुर्ग के किसानों को चेक से किया भुगतान

कोटलियाखेड़ी के किसान संजय यादव ने कलेक्टर श्री वर्मा के व्हाटसअप पर पोस्ट की और फिर पूरी जानकारी दी गई। एसडीएम जबएक्शन में आये तो दोनों गांवांे के 20 किसानों ने लिखित में आवेदन दे दिया। आवेदन में बताया गया कि धुलवाड़ा के कपास व गेंहूव्यापारी इस्माइल कालू, शाहिल इस्माइल और समीर इस्माइल को करीब एक माह पूर्व कपास और गेहूं की फसल अलग अलग समयपर बेंचा था। व्यापारी द्वारा आधा नकद दिया गया और आधे रुपये 7 दिनों में देने का इकरार किया था। लेकिन अब आनाकानी करनेलगा। एसडीएम श्री कलेश ने बताया कि व्यापारी और किसानों को थाने बुलाकर पूरा मामला समझा गया। व्यापारी द्वारा स्वीकारकिया गया। कलेक्टर श्री वर्मा की तत्परता से चेक से भुगतान कर दिया गया।

Advertisements
Advertisement
Advertisement

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Advertisement
Advertisement
Advertisements
Advertisement
Advertisement