राज्य कृषि समाचार (State News)

जनेकृविवि प्रजनक बीज उत्पादन में देश में अव्वल

29 सितम्बर 2021, जबलपुर । जनेकृविवि प्रजनक बीज उत्पादन में देश में अव्वल – जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्व विद्यालय के वैज्ञानिक प्रजनक बीज के उत्पादन के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान को बरकरार रखने हेुत निरन्तर अनुसंधान के साथ ही उत्तम एवं उत्कृष्ट क्वालिटी के बीज उत्पादन का कार्य कर रहे हैं। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् के भारतीय बीज विज्ञान संस्थान मऊ (उप्र) के निदेशक डॉं. संजय कुमार का आगमन हुआ। उन्होंने जनेकृविवि के ऑल इंडिया कोऑर्डिनेटड रिसर्च प्रोजेक्ट, राष्ट्रीय बीज कार्यक्रम, खरीफ मौसम हेतु प्रजनक कार्यक्रम का प्रबंधन, धान की ब्रीडिंग कार्यक्रम, धान-सोयाबीन का प्रबंधन, अनुसंधान के विभिन्न प्रयोग, मेगा सीड प्रोसेसिंग परियोजना, सीड़ प्रोसेसिंग यूनिट एवं विवि के बीज तकनीकी केन्द्र, जवाहर जैव उर्वरक उत्पादन केन्द्र का भ्रमण एवं अवलोकन किया। है।

कुलपति डॉं. प्रदीप कुमार बिसेन ने उन्हें शाल, श्रीफल एवं प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। इस मौके पर अधिष्ठाता कृषि संकाय डॉ. धीरेन्द्र खरे, संचालक अनुसंधान सेवायें डॉ. जी.के. कोतू, संचालक विस्तार सेवायें डॉ. डी.पी. शर्मा, संचालक शिक्षण डॉ. अभिषेक शुक्ला, अधिष्ठाता कृषि महाविद्यालय डॉं. शरद तिवारी, जवाहर जैव उर्वरक उत्पादन केन्द्र प्रभारी डॉं. एन.जी. मित्रा, प्रधान वैज्ञानिक डॉं. आर.एस. शुक्ला, डॉं. संजय सिंह, डॉं. रामकृष्णन, डॉं. आशीष गुप्ता उपस्थित रहे।

निदेशक डॉं. संजय कुमार द्वारा कृषि विज्ञान केन्द्र नरसिंहपुर जिले में सोयाबीन बीज उत्पादन कार्यक्रम एवं बीज उत्पादन कार्यक्रम में किसानों के खेतों पर किये जा रहे विभिन्न अनुसंधान कार्यो एवं उन्नतशील किसानों के खेतों का भ्रमण किया। कृषकों द्वारा किये गए कार्यो की सराहना करते हुये कहा कि हमारे अन्नदाता किसान यदि उत्पादन का कार्य स्वयं करने लगें तो उन्हें कृषि का सबसे महत्वपूर्ण आदान प्राप्त करने एवं खेती करने में आसानी होगी।

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *