झारखंड: 1 रुपये में सुरक्षित करें अपनी फसल, गुमला में बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का शुभारंभ
28 अगस्त 2024, भोपाल: झारखंड: 1 रुपये में सुरक्षित करें अपनी फसल, गुमला में बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का शुभारंभ – झारखंड सरकार ने किसानों के लिए एक और महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की शुरुआत की है। इस योजना के अंतर्गत, किसान अब मात्र 1 रुपये में अपनी फसलों का बीमा करवा सकते हैं और प्राकृतिक आपदाओं से होने वाले नुकसान से बचाव कर सकते हैं। गुमला जिला प्रशासन ने किसानों से अपील की है कि वे फार्म मित्र एप डाउनलोड कर इस योजना से जुड़ी सभी आवश्यक जानकारियों को प्राप्त करें और जल्द से जल्द अपने फसलों का बीमा करवाएं।
जिला उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने जानकारी दी कि इस योजना के लिए खरीफ मौसम 2024 में अखरी धान और भदई मक्का की फसलों का चयन किया गया है। उन्होंने इसे झारखंड सरकार की एक सराहनीय पहल बताते हुए कहा कि इससे किसानों को प्राकृतिक आपदाओं के कारण होने वाले आर्थिक नुकसान से बचने में बड़ी सहायता मिलेगी।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: