भोपाल में हुई अंतर्राष्ट्रीय कार्यशाला
भोपाल में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का शुभारंभ करते हुए आईसीएआर के उपमहानिदेशक डॉ. टी.आर.शर्मा ने कहा कि दलहन के क्षेत्र में काफी प्रगति हुई है देश आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ हा है। आईआईपीआर के निदेशक डॉ. एन.पी. सिंह ने कहा कि गत वर्षों में दलहनों का रिकार्ड उत्पादन हुआ है। किसान दलहनी फसलें अपना रहे हैं जो अच्छा संकेत है। इस मौके पर आईसीएआरएसएटी की उप महानिदेशक डॉ. किरण शर्मा सहित देश-विदेश के लगभग 400 वैज्ञानिक, शोध छात्र-छात्राएं उपस्थित थीं। संगोष्ठी में वैज्ञानिकों ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से चना, अरहर, मूंग, उड़द, मटर, कुल्थी एवं मोठ जैसी फसलों की नयी तकनीक, किस्म एवं उत्पादन-उत्पादकता की जानकारी दी। इस अवसर पर देश के वैज्ञानिकों को सम्मानित किया गया तथा मोबाईल एप पल्स एक्सपर्ट का लोकापर्ण भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रधान वैज्ञानिक डॉ. आदित्य प्रताप एवं डॉ. मीनल राठौर ने किया। छात्रों ने शोध पत्र प्रस्तुत किए।