उज्जैन में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन
15 मार्च 2021, उज्जैन । उज्जैन में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन – कृषि विज्ञान केन्द्र (रा.वि.सि.कृ. वि.वि.) उज्जैन ने ग्राम बीसाखेड़ी जिला उज्जैन में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया गया। आयोजन की अध्यक्ष श्रीमती अपेक्षा गुप्ता, सहायक संचालक संपरीक्षक थीं, साथ ही कार्यक्रम की मुख्य अतिथि ज्येष्ठ संपरीक्षक, श्रीमती गगन सहरिया थीं। कृषि विज्ञान केन्द्र उज्जैन के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ. आर. पी. शर्मा ने घर-परिवार एवं समाज में महिलाओं की विशेष भूमिका की सराहना की। गृह वैज्ञानिक डॉ. रेखा तिवारी ने महिला दिवस के आयोजन एवं उसकी महत्ता के विषय में प्रकाश डाला।
आंगनवाडी कार्यकर्ता श्रीमती रीनाकुंवर, श्रीमती लक्ष्मी कुंवर, सरपंच ग्राम बमारी श्रीमती लीलाबाई, ग्राम बीसाखेड़ी, श्रीमती मोहनबाई, किषोरी बालिका सुश्री मोनाकुवंर एवं सुश्री मेघाकुंवर, आषा कार्यकर्ता श्रीमती दक्षिणा एवं श्रीमती शषिकला को भी स्मृतिचिन्ह एवं प्रमाणपत्र द्वारा सम्मानित किया गया। श्री एच.आर.जाटव वैज्ञानिक प्रसार द्वारा ग्रामीण महिलाओं को श्रम शक्ति को कम करने के उद्देष्य से दरातेदार हसिया का वितरण द्वारा किया गया ।